Download Aadhaar Card: आधार कार्ड खो जाए तो ना हों परेशान, तुरंत इस तरीके से ऑनलाइन करें डाउनलोड

How to Download Aadhar Card: UIDAI वेबसाइट पर जाकर आप आधार को ऑनलाइन निकालने के लिए आवेदन कर सकते हैं. उपयोगकर्ता या तो ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं या UIDAI वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन नया PVC card प्राप्त कर सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 5, 2023, 02:31 PM IST
  • नए आधार कार्ड के लिए UIDAI वेबसाइट या mAadhaar ऐप पर जाएं
  • PVC Aadhaar card के लिए 50 रुपये लगेंगे
Download Aadhaar Card: आधार कार्ड खो जाए तो ना हों परेशान, तुरंत इस तरीके से ऑनलाइन करें डाउनलोड

How to Download Aadhar Card: आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज है. इसका उपयोग सरकारी योजनाओं और अन्य फायदों का लाभ उठाने के लिए डिजिटल पहचान प्रमाण के रूप में भी किया जाता है. इसलिए, आधार का खोना एक बड़ा नुकसान हो सकता है. हालांकि, आधार जारी करने वाली संस्था, UIDAI ((Unique Identification Authority of India) कार्डधारकों को अपने खोए हुए आधार को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से दोबारा बनवाने की सुविधा देता है.

कोई भी व्यक्ति अपना आधार नंबर, नामांकन आईडी, आधार वर्चुअल आईडी, या अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल का उपयोग करके अपना आधार दोबारा पा सकता है.
UIDAI वेबसाइट पर जाकर आप आधार को ऑनलाइन निकालने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आप भी नया आधार कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप या तो ई-आधार प्राप्त कर सकते हैं या PVC आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ई-आधार कैसे मिलेगा? (How to get eAadhaar)
जो व्यक्ति अपना आधार नंबर जानते हैं, वे अपना ई-आधार सीधे UIDAI वेबसाइट या mAadhaar ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं.

UIDAI की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.

'Download Aadhaar' पर क्लिक करें.

अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें.

आपसे 4 अंकों का OTP दर्ज करने के लिए कहा जाएगा जो आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.

OTP दर्ज करें और 'Submit' पर क्लिक करें.

आपका ई-आधार पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा.

भविष्य में उपयोग के लिए PDF फाइल को सेव करें.

PVC आधार कार्ड कैसे ऑर्डर करें?
अब कोई भी अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन PVC कार्ड में बदल सकता है. आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर 50 रुपये का शुल्क देकर PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं.

UIDAI की वेबसाइट atuidai.gov.in/ पर जाकर My Aadhaar टैब पर क्लिक करें. फिर Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करके ऑर्डर करें.

ये भी पढ़ें- SBI ने ग्राहकों के लिए शुरू की नई सर्विस, कैश निकालने और जमा करने वालों को भी फायदा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़