नई दिल्ली: Happy Maha Shivratri 2024 Wishes LIVE: आज महाशिवरात्रि है. महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म में काफी अहम त्योहार है. मान्यता है कि इस दिन भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अपने परिवार के लोगों, दोस्तों, रिश्तेदारों को ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
कब तक रहेगा शिवयोग
इस साल महाशिवरात्रि का शुक्रवार के दिन है. इसी दिन महाशिवरात्रि का व्रत भी रखा जाता है. महाशिवरात्रि का व्रत पूजा प्रदोष काल में प्रारंभ है. इस दिन शिवयोग बन रहा है, जो मध्य रात्रि 12 बजकर 05 मिनट तक रहेगा. फिर सिद्धयोग शुरू हो जाएगा.
भगवान शिव की पूजा विधि
महाशिवरात्रि पर आप निर्जला या फलाहार व्रत रख सकते हैं. इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. फिर कर साफ-सुथरे वस्त्र पहनें और व्रत का संकल्प लें. फिर घर के पास के शिव मंदिर में जाएं. भगवान शिव का पंचामृत व गंगाजल से अभिषेक करें.
प्रियजनों को दें महाशिवरात्रि का शुभ संदेश
महाशिवरात्रि के दिन अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और प्रियजनों को आप संदेश भेज सकते हैं. उन्हें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं. WhatsApp पर आप महादेव की फोटोज भेज सकते हैं. चाहें तो महादेव से जुड़ी शायरी, कविता या कोई बेहतरीन पंक्तियां भी मैसेज कर सकते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.