नई दिल्ली: Hindi Diwas: आज 14 सितंबर है, दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले भारतीय हिंदी दिवस मना रहे हैं. हिंदी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी भाषा है. मंदारिन (चाइनीज), अंग्रेजी और स्पेनिश के बाद हिंदी दुनिया की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है. देश के ज्यादातर राज्यों में भी लोग हिंदी में बोलचाल करते हैं. आइए, जानते हैं कि हिंदी दिवस 14 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है.
कैसे तय हुई तारीख
साल 1949 में गहरे विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया था कि देवनागरी लिपि में हिंदी देश की आधिकारिक भाषा होगी. 14 सितंबर के दिन ही यह एलान हुआ था. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने इस तारीख को चुना था. इसके अलावा देश के महान और प्रसिद्ध कवि राजेंद्र सिंह की जयंती भी 14 सितंबर को ही आती है.
पहली बार कब मनाया गया हिंदी दिवस
हिंदी दिवस की शुरुआत साल 1953 में हुई थी. इसको में राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के सुझाव पर शुरू किया गया था. कवि राजेंद्र सिंह हिंदी को आधिकारिक भाषा बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. यही वजह है कि आज भी हिंदी दिवस पर उनको याद किया जाता है.
कैसे पड़ा 'हिंदी' नाम
हिंदी का नाम 'हिंद' से पड़ा है. यह फारसी भाषा का शब्द है, जो सिंध नदी से जुड़ा है. हिंदी का अर्थ है सिंध नदी की भूमि. 11वीं शताब्दी में फारसी लोगों ने सिंधु के किनारे बोली जाने वाली भाषा को ‘हिंदी’ का नाम दिया.
इन देशों में भी बोली जाती है हिंदी
भारत के अलावा भी कई देशों में हिंदी बोली जाती है. इनमें बांग्लादेश, नेपाल, फिजी, मॉरीशस, पाकिस्तान, सिंगापुर, त्रिनिदाद एंड टोबैगो शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- गांवों में 8 रुपये थाली मिलेगा खाना, राज्य सरकार सितंबर की इस तारीख से शुरू करेगी योजना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.