नई दिल्ली. JKPSC Prelims Result 2022 जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन (JKPSC) ने जम्मू और कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 220 पदों को भरा जाएगा. जिनमें जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के जूनियर स्केल के लिए 100 पद, जम्मू-कश्मीर पुलिस (जी) सेवा के लिए 50 पद और जम्मू-कश्मीर अकाउंट्स (जी) सेवा के लिए 70 पद शामिल हैं.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस परीक्षा में कुल 4943 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है, जिनको मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया है। वहीं, आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है. परीक्षा 31 जुलाई, 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई थी।
रिजल्ट कैसे चेक करें
आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं.
जेके संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
रिजल्ट का पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
योग्य उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर चेक करें.
इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़िए- ITBP SI Recruitment: आईटीबीपी में स्टाफ नर्स के पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास करें आवेदन
यह भी पढ़ें- AIIMS Jobs 2022: एम्स में नौकरी पाने का शानदार मौका, ग्रुप 'ए' पदों पर जल्द करें अप्लाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.