JEE Main 2022 Answer key: एनटीए ने जारी की सेशन 2 की आंसर-की, इस तारीख तक आएंगे नतीजे

JEE Main 2022 Answer key: जेईई मेन सेशन 2 की आंसर-की जारी करने के बाद अब एजेंसी जल्द ही परिणामों की घोषणा कर सकती है. उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 4, 2022, 01:15 PM IST
  • जेईई मेन सेशन 2 की आंसर-की जारी
  • 5 जुलाई तक दर्ज कर सकते हैं आपत्तियां
JEE Main 2022 Answer key: एनटीए ने जारी की सेशन 2 की आंसर-की, इस तारीख तक आएंगे नतीजे

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा सेशन-2 की आंसर-की (JEE Main Answer Key 2022) जारी कर दी है। कैंडिडेट जेईई मेन सेशन 2 की आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट jee.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही एनटीए ने आपत्तियां उठाने के लिए छात्रों के लिए लिंक भी सक्रिय कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन रिजल्ट की घोषणा 5 या 6 अगस्त को कर सकता है।

उम्मीदवार पेपर-1 (BE/B.Tech.), पेपर-2A (B.Arch.), और पेपर- 2B (B.Planning) की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. बता दें कि सेशन-2 के लिए जेईई मेन परीक्षा 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी। इसमें 6 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए हुए थे। 

आंसर की से संतुष्ट नहीं होने वाले कैंडिडेट 3 अगस्त से 5 अगस्त 2022 तक शाम 5 बजे तक आपत्ती दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 200 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क चुकाना होगा. ऐजेंसी आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की जारी करेगी.

कैसे दर्ज कराएं आपत्ती
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर "Challenge (s) regarding Answer Key" लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
अपनी आपत्ति दर्ज करें.
शुल्क का भुगतान करें.

यह भी पढिए- Constable Recruitment 2022: आईटीबीपी में 10वीं पास के लिए वैकेंसी, 69 हजार से अधिक मिलेगा वेतन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़