JEE Advanced 2022: 4 बजे से शुरू होगा जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन, jeeadv.ac.in पर करें अप्लाई

JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 से 28 अगस्त के बीच जारी किया जाएगा. इसके लिए परीक्षा 28 अगस्त को दो पालियों में की जाएगी. किसी भी जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 8, 2022, 11:15 AM IST
  • जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
  • 11 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
JEE Advanced 2022: 4 बजे से शुरू होगा जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन, jeeadv.ac.in पर करें अप्लाई

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology), बॉम्बे आज से जेईई एडवांस 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू करने वाला है. योग्य उम्मीदवार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एडवांस्ड) (JEE Advanced 2022 Registration) के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर शाम 4 बजे से आवेदन कर सकेंगे. 

बता दें कि इस बार कुल 6 लाख से अधिक छात्र जेईई मेन 2022 सेशन-2 परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार ही जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन का  लिंक तय समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवार 11 अगस्त, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. 

आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा के लिए उम्मीदवार 12 अगस्त, 2022 तक शुल्क भुगतान कर सकते है. इस परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त को दो पालियों में किया जाएगा और इसका परिणाम 11 सितंबर को जारी किया जाएगा. पेपर 1 की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

जेईई एडवांस 2022: आवेदन कैसे करें
जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस 2022 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें.
अपना आवेदन पत्र भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 
सबमिट पर क्लिक करें.

यह भी पढ़िए- JEE Main Result 2022: जईई मेन्स का रिजल्ट घोषित, jeemain.nta.nic.in पर करें चेक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़