Gold Price Today: सोने ने बिखेरी चमक, जानिए आपके शहर में कितने का बिक रहा गोल्ड

Gold Price Today: सोने और चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बाजार में सोने के भाव में स्थिरता देखने को नहीं मिल रही है. जहां वायदा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई, वहीं शुक्रवार को दोनों धातुओं की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. 

Written by - Lalit Mohan Belwal | Last Updated : Mar 3, 2023, 05:02 PM IST
  • 61 रुपये महंगा हुआ सोना
  • चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी
Gold Price Today: सोने ने बिखेरी चमक, जानिए आपके शहर में कितने का बिक रहा गोल्ड

नई दिल्लीः Gold Price Today: सोने और चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बाजार में सोने के भाव में स्थिरता देखने को नहीं मिल रही है. जहां वायदा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई, वहीं शुक्रवार को दोनों धातुओं की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. 

61 रुपये महंगा हुआ सोना 
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 61 रुपये बढ़कर 55,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 61 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 10,841 लॉट का कारोबार हुआ. 

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,849.10 डॉलर प्रति औंस हो गया. 

वहीं, गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, बाजार में शुक्रवार को 22 कैरेट सोने का भाव 51,750 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 56,450 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया.

शहर          22 कैरेट          24 कैरेट
दिल्ली        ₹51,900     ₹56,600 
कोलकाता   ₹51,750     ₹56,450
चेन्नई          ₹52,400     ₹57,160 
मुंबई         ₹51,750      ₹56,450 

              (प्रति 10 ग्राम सोने का भाव)

चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 366 रुपये की तेजी के साथ 64,400 रुपये प्रति किग्रा हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 366 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 64,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 14,524 लॉट का कारोबार हुआ. 

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू हाजिर बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली करना था. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 21.14 डॉलर प्रति औंस हो गई. 

(भाषा के इनपुट के साथ) 

यह भी पढ़िएः Old Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों को होली का सबसे बड़ा तोहफा, एक और राज्य में लागू हुई पुरानी पेंशन योजना

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़