GK Paheli Quiz: मैं एक आदमी को दो बना दूं तो मैं क्या हूं?

General Knowledge Puzzle Quiz: अगर आप UPSC जैसे तमाम टेस्ट देने बैठे हैं तो वहां आपसे कुछ भी पूछा जा सकता है. उस दौरान आपसे पहेली भी सुलझाने के लिए कहा जा सकता है. ऐसे में आपका दिमाग शार्प होना चाहिए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 10, 2023, 01:43 PM IST
  • अप्रैल फूल ऐसा फूल है जो कभी नहीं खिलता
  • हमेशा हमसे गुस्से को ही थूकने के लिए कहा जाता है
GK Paheli Quiz: मैं एक आदमी को दो बना दूं तो मैं क्या हूं?

General Knowledge Puzzle Quiz: जनरल नॉलेज का होना कई मायनों में बेहद जरूरी है. स्कूल व कॉलेज में भविष्य को लेकर की जाने वाली स्पेशल पढ़ाई के अलावा भी सभी के पास हर फील्ड का सामान्य ज्ञान होना चाहिए. अगर आप UPSC जैसे तमाम टेस्ट देने बैठे हैं तो वहां आपसे कुछ भी पूछा जा सकता है. उस दौरान आपसे पहेली भी सुलझाने के लिए कहा जा सकता है. ऐसे में आपका दिमाग शार्प होना चाहिए.

सवाल 1- वह क्या है जो हमेशा आपके सामने रहता है लेकिन दिखाई नहीं देता?
जवाब 1- भविष्य

सवाल 2- आप वो कौनसी चीज तोड़ सकते हैं, जिसे ना ही आपने उठाया और ना ही टच किया?
जवाब 2- वादा

सवाल 3- वो कौन है जो इधर की बात उधर करता है, लेकिन तब भी कोई उसे चुगलखोर नहीं कहता?
जवाब 3- मोबाइल फोन

सवाल 4- पृथ्वी पर कुल कितने महासागर है?
जवाब 4- दुनिया में पांच महासागर गिने जाते हैं.

सवाल 5- मध्य प्रदेश में कहां लगता है कुम्भ का मेला?
जवाब 5- उज्जैन

सवाल 6- मैं एक आदमी को दो बना दूं तो मैं क्या हूं?
जवाब 6- आईना

सवाल 7- वह कौन है जिसके आने पर लोग हमें थूकने के लिए कहते हैं?
जवाब 7- गुस्सा

सवाल 8- ऐसा कौन सा फूल है, जो कभी नहीं खिलता?
जवाब 8- अप्रैल फूल

ये भी पढ़ें- Interesting Quiz: इस जानवर का बन सकता है आधार कार्ड! इंसानों से मिलते हैं फिंगरप्रिंट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़