GK Quiz: दुनिया के सबसे पॉपुलर 'हनीमून' डेस्टिनेशन का नाम बताएं?

General Knowledge Quiz: आइए आप हमारे कुछ जरूरी सवालों के जवाब दीजिए. उत्तर भी नीचे ही दिए गए हैं तो ऐसे में आप खुद को स्वयं टेस्ट कर सकते हैं. वहीं, टेस्ट ही नहीं आप तमाम यूनिक सवालों के उत्तर भी जान सकेंगे.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : May 2, 2024, 01:28 PM IST
  • महिला के अकेले ट्रैवल करने के लिए सबसे अच्छी डेस्टिनेशन कौन सी है?
  • दुनिया का सबसे शक्तिशाली शहर कौन सा है?
GK Quiz: दुनिया के सबसे पॉपुलर 'हनीमून' डेस्टिनेशन का नाम बताएं?

General Knowledge Quiz: एक बार फिर हम आज जनरल नॉलेज (General Knowledge) से जुड़े सवाल आपके लिए लेकर आए हैं. GK, स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई जाती है, लेकिन इसकी जरूरी, हर उम्र में रहती है, क्योंकि ज्ञान जितना भी ले लो, हमेशा कम ही रहता है और समय के साथ फैक्ट भी बदलते रहते हैं और करंट अफेयर्स की भी जानकारी जरूरी है.

आइए ऐसे में हमारे कुछ जरूरी सवालों के जवाब दीजिए. बता दें कि उत्तर भी नीचे ही दिए गए हैं तो आप खुद को स्वयं टेस्ट कर सकते हैं कि आपको उनका उत्तर मालूम था या नहीं. इतना ही नहीं आप टेस्ट के अलावा तमाम यूनिक सवालों के उत्तर भी जान सकेंगे.

सवाल-  दुनिया का सबसे शक्तिशाली शहर कौन सा है?
जवाब- GPCI-2023, Mori Memorial Foundation के अनुसार, लंदन सबसे शक्तिशाली शहर है.

सवाल- विश्व में टॉप चिकन डिश कौन सी है?
जवाब- tasteatlas की रिपोर्ट के अनुसार, कोरियाई फ्राइड चिकन

सवाल-  दुनिया में भारत का वो शहर बताएं, जहां सबसे अधिक अरबपति रहते हैं?
जवाब- मुंबई 69 अरबपतियों के साथ चौथे स्थान पर है. न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा 110 अरबपति हैं.

सवाल- महिला के अकेले ट्रैवल करने के लिए सबसे अच्छी डेस्टिनेशन कौन सी है?
जवाब-  timeout रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका नंबर वन पर है.

सवाल-  X/ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले अकाउंट बताएं:
जवाब- एलन मस्क: 181.3 M

सवाल-  विश्व का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय, 2024
जवाब- ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय

सवाल- सबसे खराब जल गुणवत्ता वाला देश
जवाब- नाइजर: 1.7 (ईपीआई स्कोर)

सवाल- बेस्ट जल गुणवत्ता वाला देश
जवाब- ऑस्ट्रिया: 100 (ईपीआई स्कोर)

सवाल- दुनिया के सबसे पॉपुलर 'हनीमून' डेस्टिनेशन का नाम बताएं?
जवाब- बाली (Indonesia), यह Tripadvisor 2024 Travellers’ Choice Awards के अनुसार बताया गया है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़