GK Question Quiz: किस देश में एक भी महिला नहीं है?

General Knowledge Quiz: सामान्य ज्ञान (General Knowledge, GK) हमें दुनिया में आगे बढ़ाता है. कामकाज से थोड़ा समय निकालकर भी यह Quiz खेला जा सकता है और हर सामान्य सवाल का उत्तर जाना जा सकता है. तो आइए 8 सवालों के जवाब जानते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 9, 2023, 12:53 PM IST
  • दुनिया में ऐसी कई जगह हैं, जहां सूर्य नहीं डूबता
  • सबसे ज्यादा अरबपति अमेरिका में रहते हैं
GK Question Quiz: किस देश में एक भी महिला नहीं है?

General Knowledge Quiz: सामान्य ज्ञान (General Knowledge, GK) हमें दुनिया में आगे बढ़ाता है. बच्चा जब स्कूल में जाता है तो बकायदा GK उसका सब्जेक्ट भी होता है. किसी संबंधित विषय की पढ़ाई करना एक अलग बात है और जनरल नॉलेज का होना एक अलग. यह जीवन भर व्यक्ति को आगे रखती है. यह तमाम परीक्षाओं में भी काम आती है.

इसके अलावा कामकाज से थोड़ा समय निकालकर भी यह Quiz खेला जा सकता है और हर सामान्य सवाल का उत्तर जाना जा सकता है. तो आइए 8 सवालों के जवाब जानते हैं.

सवाल 1- किस देश में दो राष्ट्रपति होते हैं?
जवाब 1- यूरोप का सैन मरीनो एक ऐसा देश है, जहां हर 6 महीने में 2 राष्ट्राध्यक्षों का चुनाव होता है. यानी वहां दो राष्ट्रपति चुने जाते हैं.

सवाल 2- कहां रात नहीं होती?
जवाब 2- दुनिया में ऐसी कई जगह हैं, जहां सूर्य नहीं डूबता. इनमें नॉर्वे, नुनावुत (कनाडा), आइसलैंड, बैरो (अलास्का), फिनलैंड, स्वीडन का नाम है.

सवाल 3- किस देश में पानी नहीं है?
जवाब 3- सऊदी अरब में कोई नदी, तालाब, झील और झरना नहीं है.

सवाल 4- किस देश में मंदिर व मस्जिद नहीं है?
जवाब 4- उत्तर कोरिया व वेटिकन सिटी में कोई मंदिर और मस्जिद नहीं है.

सवाल 5- किस देश में एक भी महिला नहीं है?
जवाब 5- दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं है जहां कोई महिला ना हो. ऐसा हो सकता है कई जगहों पर लिंगानुपात में कमी हो, लेकिन महिला और पुरुष हर देश में होते हैं.

सवाल 6- किस देश में महिला ज्यादा हैं?
जवाब 6- नेपाल, यूक्रेन, बेलोरूस जैसे देशों में महिलाओं की आबादी पुरुषों से ज्यादा है.

सवाल 7- दुनिया के इस देश में नहीं है कोई कैदी
जवाब 7- नीदरलैंड की तमाम जेलें बंद हो चुकी हैं. वहां कैदी नहीं बचे. नॉर्वे के कैदियों को नीदरलैंड लाकर बंद किया जाता है.

सवाल 8- किस देश में सबसे अमीर लोग रहते हैं?
जवाब 8- सबसे ज्यादा अरबपति अमेरिका में रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Aadhaar Card Rule: लड़कियां शादी के बाद आधार पर अपना 'सरनेम' कैसे बदलें? ये रहा सबसे आसान तरीका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़