General Knowledge Quiz Questions: पहले की बात करें या आज की या फिर आने वाले कल की, सभी दौर में सामान्य ज्ञान (Gk) की दरकार है. वहीं, हम जानते हैं कि किसी भी प्रकार की परीक्षा हो, उसमें जनरल नॉलेज व करेंट अफेयर्स की भी जरूरत होती है. इसके अलावा देश और दुनिया की हिस्ट्री से भी हमें वाकिफ होना चाहिए. तो आइए कुछ अलग व नई चीजों की जानकारी तलाशते हैं और देते हैं नीचे पूछे गए इन 8 सवालों के जवाब...
सवाल 1- Password को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब 1- हिंदी में पासवर्ड को कूटशब्द कहते हैं.
सवाल 2- कितने दिनों तक चला था कारगिल युद्ध?
जवाब 2- लगभग 60 दिनों तक कारगिल युद्ध चला था.
सवाल 3- शतरंज को पहले किस नाम से जाना जाता था?
जवाब 3- चतुरंगा
सवाल 4- क्या आप जानते हैं किस देश में महिलाओं को स्टेडियम में मैच देखने की पाबंदी है?
जवाब 4- ईरान में आज भी महिलाएं स्टेडियम में जाकर मैच नहीं देख सकतीं.
सवाल 5- वो पांच देश कौन से हैं, जिन्होंने महिलाओं को वोट देने का अधिकार सबसे पहले दिया था?
जवाब 5- न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड, नॉर्वे और डेनमार्क
सवाल 6- किस देश में महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पहनने पर रोक लगी है?
जवाब 6- अमरीका के मिसौरी में किसी भी महिला के अंडरगारमेंट्स पहनने पर पूरी तरह से बैन है.
सवाल 7- रौशनी मुझे बनाती है पर अंधेरा मुझे मारता है, बताओ मैं क्या हूं?
जवाब 7- परछाई
सवाल 8- बताएं मरने के बाद भी शरीर का वो कौन सा ऐसा अंग है जो जिंदा रह सकता है?
जवाब 8- मरने के बाद भी हमारे दिल को चलाने वाले हार्ट वाल्व को 10 साल तक जिंदा रखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Quiz: एक टोकरी में रखे 5 सेबों को 5 बच्चों में ऐसे बांटो कि सबके पास 1-1 सेब पहुंच जाए और टोकरी में भी 1 सेब बच जाए?