नई दिल्ली: Ganesh Chaturthi Wishesh: आज गणेश चतुर्थी है, घरों में गणपति जी की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा. गणेश सुख-समृद्धि और बुद्धि के देवता हैं. गणेश उत्सव का पर्व देशभर में उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. 28 सितंबर तक गणेश उत्सव मनाया जाएगा, इस दौरान आपको खूब शुभकामनाएं प्राप्त होंगी. बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी गणपति बप्पा प्रिय हैं. हमारे यहां हर उत्सव और त्योहार पर प्रियजन बधाई संदेश भेजते हैं. इसलिए हम भी आपके लिए कुछ ऐसे कोट्स और बधाई संदेश लाए हैं, जो आप अपनों को भेज सकते हैं.
1. गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है !
2. सजा है गणपति का दरबार
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को
अपने हर भक्तों से है प्यार
3. वक्रतुण्ड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है,
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है !
4. भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफल मिले
जीवन में न आए कोई गम
5. लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी
सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन हारी !
गणेश चतुर्थी की बधाई !
6. नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें
7. गणपति के नाम से विघ्न बाधा टल जाते हैं
जो कोई प्यार से पुकारे उसके ही हो जाते हैं !
8. रिद्धि-सिद्धि को लेकर आओ
हे मंगलकर्ता मेरे द्वार
भेज रहे हैं प्रथम निमंत्रण
सहर्ष करो स्वीकार
9. लड्डू जिनका भोग, मूषक है सवारी
सुखकर्ता, दुखहर्ता पूरी करें मंगला कामना हमारी
10. गौरी पुत्र गणेश जी भग्वान,
हमेशा बरसाते रहे शुभ-लाभ,
नित दिन गजानंद प्रताप बढ़ता रहे,
सृष्टि को हर लीजिए, न रहे कोई दुःख
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में गणेश जी का दिखना अति शुभ, इस तरह फिर जाएंगे आपके दिन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.