EPFO: मुफ्त में मिल रहा 7 लाख रुपये का बीमा, जानिए आप भी कैसे उठा सकते हैं लाभ

EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तहत आने वाले कर्मचारियों के पास मौका है कि वे अपने परिवार के सदस्यों के लिए 7 लाख रुपये तक के बीमा का लाभ पा सकते हैं. इसके लिए उन्हें ई-नामांकन दाखिल करना होगा.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 16, 2022, 11:09 AM IST
  • जानिए कैसे मिलेगा कर्मचारियों को लाभ
  • जानिए घर बैठे कैसे कर सकते हैं ई-नामांकन
EPFO: मुफ्त में मिल रहा 7 लाख रुपये का बीमा, जानिए आप भी कैसे उठा सकते हैं लाभ

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तहत कर्मचारियों के पास 7 लाख रुपये पाने का बेहतरीन मौका है. इसके लिए कर्मचारियों को बस ई-नामांकन दाखिल करना होगा. गौरतलब है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन लिंक्ड बीमा योजना (ईडीएलआई) के तहत कर्मचारी के परिवार के सदस्यों के लिए 7 लाख रुपये सुनिश्चित करता है. 

जानिए कैसे मिलेगा कर्मचारियों को लाभ

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तहत आने वाले कर्मचारियों के पास मौका है कि वे अपने परिवार के सदस्यों के लिए 7 लाख रुपये तक के बीमा का लाभ पा सकते हैं. इसके लिए उन्हें ई-नामांकन दाखिल करना होगा. ईपीएफ, ईपीएस और पेंशन के ऑनलाइन भुगतान के लिए ई-नामांकन करना जरूरी है. 

ईपीएफओ कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना (ईडीएलआई) के तहत कर्मचारियों के परिवार के लिए 7 लाख रुपये का बीमा सुनिश्चित करता है. कर्मचारी अगर विवाह करता है, तो यह उसके लिए अनिवार्य है. इस स्कीम का लाभ पाने के लिए आपको किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी. कर्मचारी द्वारा की गई स्व-घोषणा के आधार पर ही वह इस स्कीम का लाभ उठा सकता है.

जानिए घर बैठे कैसे कर सकते हैं ई-नामांकन

सबसे पहले आपको ईपीएफओ की वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर विजिट करना होगा. 

इसके बाद आपको 'सर्विसेज' के आप्शन पर क्लिक करना होगा. 

इसके बाद आपको 'For Employees' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

इसके बाद आपको अपने यूएएन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करना होगा. 

इसके बाद आपको 'Manage Tab' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

इसके बाद आपको 'E-Nomination' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

इसके बाद आपको यहां पर अपनी फैमिली डिटेल्स को अपडेट करना होगा. 

आप यहां पर एक से अधिक व्यक्ति को नामांकित कर सकते हैं. 

सारी डिटेल्स भरने के बाद आपको 'Save EPF Nomination' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

इसके बाद आपको ओटीपी जेनरेट करने के लिए 'E-Sign' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

इसके बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. 

'Submit' के ऑप्शन पर क्लिक करते ही ई-नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. 

यह भी पढ़िए: Aadhaar Pan Link: इस तारीख से पहले आधार को कर लें पैन से लिंक, वरना देना पड़ेगा भारी जुर्माना

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़