Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में जमकर बरसेंगे बादल, झुलसा देने वाली गर्मी से मिलेगी राहत, जानें वेदर अपडेट

Rain Alert: उत्तराखंड से लेकर देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में मौसम ने ककरवट बदल ली है. गुरुवार रात करीब 8 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश होने से लोगों को बीते कई दिनों से तांडव मचाने वाली गर्मी से राहत मिल गई है. पढ़िए खबर विस्तार से...  

Written by - Ansh Raj | Last Updated : Jun 7, 2024, 07:33 AM IST
Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में जमकर बरसेंगे बादल, झुलसा देने वाली गर्मी से मिलेगी राहत, जानें वेदर अपडेट

नई दिल्ली, Delhi Weather Update: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून तक गर्मी से लोगों का हाल बुरा है. इस बीच बारिश ने बाद ठंडी हवाओं ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है. भारतीय मौसम विभाग यानी कि IMD ने दिल्ली के साथ-साथ मुंबई और बेगलुरु में गर्मी से राहत मिलने की जानकारी दी है. IMD ने संभावना जताई है कि बारिश के बाद इन राज्यों में झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिलेगी. 

IMD की जानकारी के मुताबिक जल्द ही देश के अलग-अलग राज्यों में मानसून दस्तक देने वाला है. वहीं आने वाले पांच दिनों में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की चतावनी जारी की है. बारिश के बाद भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. बात दें कि अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में मौसम विभाग ने तेज बारिश का अनुमान जाता है.

गुरुवार रात को देहरादून से लेकर दिल्ली-मेरठ समेत आसपास के इलाकों में आंधी के बाद हल्की-फुल्की बारिश हुई, जिसके बाद आज सुबह के समय तापमान में गिरावट के बाद मौसम में थैंक महसूस की गई है. वहीं भारतीय विज्ञान मौसम विभाग ने मेरठ, मुजफ्फरनगर, बड़ौत समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले ही मौसम के करवट बदलने की संभावना जताई है.

कैसा रहेगा मौसम का हाल?
उत्तरी तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तटीय आंध्र प्रदेश और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है. लक्षद्वीप, दक्षिणी ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, मराठवाड़ा, पूर्वोत्तर भारत, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पूर्वोत्तर बिहार, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश संभव है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी, धूल भरी आँधी और छिटपुट बारिश संभव है. पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति संभव है.

कैसा रहा मौसम?
पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उत्तरी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई। पश्चिमी असम, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार, मराठवाड़ा, लक्षद्वीप, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, पंजाब और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश हुई. झारखंड, छत्तीसगढ़, केरल, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा में हल्की बारिश हुई. मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति उत्पन्न हुई.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़