नई दिल्ली: Budget Key Expectations: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज (23 जुलाई) को 11 बजे पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ये बजट पेश करेंगी. इससे पहले उन्होंने फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था, जिसमें कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई थी. ऐसे में जनता को इस केंद्रीय बजट से बड़ी उम्मीदें हैं. सरकार ने पहले ही संसद में ये कह दिया था कि इस बार का बजट 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को लेकर होगा.
मध्यम वर्गीय लोगों पर हो सकता है फोकस
इस बजट में मिडिल क्लास लोगों पर फोकस रह सकता है. सरकार इन्हें टैक्स में छूट से लेकर इनकी बचत को बढ़ाने पर फोकस कर सकती. महिलाओं को भी बजट से उम्मीदें हैं. ऐसी उम्मीद है कि सरकार 12 लाख की टैक्स स्लैब में कोई बड़ा बदलाव कर सकती है.
किसानों के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान
सरकार किसानों के लिए बड़े ऐलान कर सकती है. मोदी सरकार के बजट में किसानों की सम्मान निधि और पीएम किसान योजना पर बड़ा ऐलान संभव है. एग्रीकल्चट इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है. कोरोना काल के दौरान ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत रही थी, इसे आगे बढ़ाने के लिए कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है.
ये 10 बड़े ऐलान कर सकती है सरकार
1. पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाई जा सकती है. राजस्थान में पहले से ही मुख्यमंत्री ने इसे बढ़ा दिया है.
2. नई कर प्रणाली (New Tax Regime) में आयकर छूट स्लैब की लिमिट 5 लाख की जा सकती है.
3. इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स (EV) के लिए नए इंसेटिव का सरकार द्वारा ऐलान किया जा सकता है.
4. किसान क्रेडिट कार्ड पर लों 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया जा सकता है.
5. किसानों को बिना किसी सिक्योरिटी के 160000 का लोन मिलता है, इसे बढ़ाकर 2,60,000 किया जा सकता है.
6. सरकार तूअर, उड़द, और मसूर दाल की पूरी खरीदारी करने की घोषणा कर सकती है.
7. 12 लाख तक टैक्स स्लैब में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है.
8. NPS में बड़ा बदलाव संभव, इसे और आकर्षक बनाने की दिशा में कोई ऐलान हो सकता है.
9. PM आवास योजना की राशि में बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है.
10. आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है. इलाज पर खर्च की सीमा को बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Budget 2024: कैसे तैयार होता है बजट, कितना टाइम लगता है? यहां जानें बजट निर्माण से जुड़े 5 पॉइंट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.