नई दिल्ली. आम जनता को बढ़ी हुई कीमतों का एक और झटका झेलना पड़ेगा. देश की सबसे बड़ी मिल्क प्रोडक्ट कंपनी अमूल ने अपने डेयरी प्रोडक्ट के दाम बढ़ा दिए हैं. यानी कि अब से आपको अमूल का दूध, दही या दूसरा प्रोडक्ट खरीदने के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा पैसा देना होगा.
19 जुलाई से ही महंगे हो गए रेट
बता दें कि, अमूल ने कल से ही यानी 19 जुलाई से ही अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा दिए हैं. अमूल कंपनी ने दूध, दही, छाछ और फ्लेवर्ड मिल्क समेत कई प्रोडक्ट्स के रेट्स में इजाफा कर दिया है. अब से आपको अमूल के इन प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे.
अमूल ने 200 ग्राम वाले दही की कीमत को 20 रुपये बढ़ाकर 21 रुपये का कर दिया है. इसके अलावा अमूल की लस्सी की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिलेगा. अमूल लस्सी की कीमत अब बढ़कर 10 से 11 रुपये हो गई है.
अमूल ने बढ़ाए फ्लेवर्ड दूध के दाम
दही और छाछ के अलावा अमूल ने फ्लेवर्ड दूध के दाम में भी इजाफा कर दिया है. अगर फ्लेवर्ड मिल्क के प्राइस की बात करें तो अब 20 रुपये वाले अमूल मिल्क के लिए आपको 22 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि 12 रुपये ट्रेटा पैक वाले फ्लेवर्ड दूध के लिए 13 रुपये खर्च करने होंगे. पहले इसके लिए आपको 12 रुपये खर्च करने होते थे. वहीं, टेट्रा वाले पैक की बात करें तो 200 एमएल वाले मट्ठे के पैकेट के लिए आपको 12 रुपये की जगह 13 रुपये खर्च करने होंगे.
जीएसटी की वजह से बढ़े दाम
अमूल ने कीमतें बढ़ाने की वजहों का खुलासा करते हुए बताया कि, सरकार की ओर से बढ़ाई गई जीएसटी की वजह से प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा किया गया है. बता दें कि बीती 18 जुलाई को सरकार ने इन सामानों पर 5 फीसदी की दर से जीएसटी लगाने का फैसला किया था.
यह भी पढ़ें: गलत अकाउंट में चला गया है पैसा, इस तरीके से पा सकते हैं वापस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.