आधार कार्ड की फोटो नहीं लग रही अच्छी, जानें क्या है इसे अपडेट करने का आसान प्रॉसेस

Aadhaar card के मामले में लोगों को सबसे बड़ी शिकायत इसकी फोटो से होती है. अक्सर देखने को मिलता है कि आधार कार्ड में लोगों को अपनी फोटो पसंद नहीं आती है. अगर आप भी आधार पर लगी अपनी फोटो बदलना चाहते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से ऐसा कर सकते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 20, 2022, 04:41 PM IST
  • आधार कार्ड की फोटो नहीं लग रही अच्छी
  • जानें क्या है इसे अपडेट करने का आसान प्रॉसेस
आधार कार्ड की फोटो नहीं लग रही अच्छी, जानें क्या है इसे अपडेट करने का आसान प्रॉसेस

नई दिल्ली: मौजूदा वक्त में आधार कार्ड हर एक के लिए सबसे जरूरी और अहम दस्तावेजों में से एक है. लगभग हर एक सरकारी सुविधा का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है. इसके अलावा बैंक खाते से भी आधार को लिंक करना अनिवार्य है. जिस वजह से आधार सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है. 

Aadhaar card से लोगों को होती है ये बड़ी शिकायत

Aadhaar card के मामले में लोगों को सबसे बड़ी शिकायत इसकी फोटो से होती है. अक्सर देखने को मिलता है कि आधार कार्ड में लोगों को अपनी फोटो पसंद नहीं आती है. अगर आप भी आधार पर लगी अपनी फोटो बदलना चाहते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से ऐसा कर सकते हैं. 

क्या है फोटो बदलने की प्रक्रिया

Aadhaar card में फोटो अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड से जुड़ा ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको यहां पर एक फॉर्म को डाउनलोड करके उसमें सारी जरूरी डिटेल्स को भरना होगा. अगर चाहें तो आधार सेवा केंद्र से जाकर भी ये फॉर्म ले सकते हैं. इस फॉर्म को भरने के बाद आपको इसे आधार कार्ड एग्जीक्यूटिव को देना होगा. 

इसके बाद आधार कार्ड एग्जीक्यूटिव आपसे आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स लेगा. इसके बाद आधार कार्ड सेंटर में मौजूद एग्जीक्यूटिव आपका लाइव फोटो खिंचेगा. इसके बाद आपको आधार में फोटो अपडेट के लिए सर्विस फीस जमा करनी होगी. 

इसके बाद आधार कार्ड एग्जीक्यूटिव आपको एक रिसिप्ट प्रदान करेगा, जिस पर एक URN नंबर दर्ज होगा.  आप इस URN नंबर के माध्यम से अपने आधार में फोटो अपडेट के प्रोसेस को ट्रैक कर सकते हैं. 

कुछ दिनों के भीतर आपके आधार कार्ड में आपका फोटो अपडेट हो जाएगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इसका एक SMS भी आ जाएगा. इसके बाद आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपना अपडेटेड आधार कार्ड देख सकते हैं. आप अपना अपडेटेड आधार कार्ड अपने रजिस्टर्ड पते पर पोस्ट के जरिए मंगा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: शुरू होने जा रहा चार साल का अंडरग्रेजुएशन प्रोग्राम, UGC ने तैयार कर ली है गाइडलाइन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़