WPL 2023: स्मृति मंधाना को मिला इस दिग्गज का साथ, कहा- बस एक मौके की जरूरत

मंधाना को शुरूआती डब्ल्यूपीएल में 3.4 करोड़ रूपये में खरीदा गया, उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट के चार मैचों में 35, 23, 18 और 04 रन बनाये हैं जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

Written by - Akash Singh | Last Updated : Mar 11, 2023, 07:28 PM IST
  • खराब दौर से गुजर रही हैं मंधाना
  • आरसीबी का भी प्रदर्शन लचर
WPL 2023: स्मृति मंधाना को मिला इस दिग्गज का साथ, कहा- बस एक मौके की जरूरत

नई दिल्लीः महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना भले ही खराब दौर से गुजर रही हों और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की काफी खराब शुरूआत के बावजूद महान क्रिकेटर एलिस पैरी ने अपनी कप्तान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें टी20 टूर्नामेंट में बड़ी पारी खेलने के लिये बस एक मौके की जरूरत है. 

सबसे महंगी बिकी हैं मंधाना
मंधाना को शुरूआती डब्ल्यूपीएल में 3.4 करोड़ रूपये में खरीदा गया, उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट के चार मैचों में 35, 23, 18 और 04 रन बनाये हैं जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा है. पैरी ने शुक्रवार को यहां यूपी वारियर्स द्वारा मिली 10 विकेट की हार के बाद कहा, स्मृति को जानते हुए मैं कह सकती हूं कि वह काफी जिम्मेदार खिलाड़ी है, वह अपने ऊपर ज्यादा ही दबाव ले रही है. 

कप्तानी कर रही हैं मंधाना
भारतीय टीम की उप कप्तान मंधाना स्टार सुसज्जित आरसीबी टीम की अगुआई कर रही हैं जिसमें पैरी, सोफी डेविने और हीथर नाइट जैसी खिलाड़ी शामिल हैं. छह बार की टी20 विश्व कप विजेता पैरी ने उम्मीद जतायी कि मंधाना इस दौर से जल्द ही निकल जायेंगी. उन्होंने कहा, नये टूर्नामेंट में ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेलना जिनके साथ आप पहले कभी नहीं खेले हों और इतने कम दिन में सभी के साथ घुलना मिलना. 

ये भी पढ़ेंः 'बाल पकड़कर दीवार से लड़ा देते थे सिर' स्वाति मालीवाल ने कहा- बचपन में मेरे पिता ने किया यौन शोषण

मुझे लगता है कि वह शानदार कप्तान हैं. उन्हें बस टूर्नामेंट में बड़ी पारी खेलने के लिये एक मौके की जरूरत है. वहीं मंधाना ने टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी खुद पर लेते हुए कहा, पिछले चार मैचों में, ऐसा हो रहा है. हम अच्छी शुरूआत करते हैं और फिर लगातार विकेट गंवा देते हैं. मैं भी इसकी जिम्मेदारी लेती हूं. उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों को बचाव करने के लिये स्कोर-बोर्ड पर कुछ रन चाहिए होते हैं. हम संतुलित टीम बनाने की कोशिश कर रहे हैं. देखिये कैसा रहता है. ’’ निचले पायदान पर काबिज आरसीबी का सामना अब सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स से होगा. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़