World Cup 2023: न्यूजीलैंड की टीम को IPL के चलते भरना पड़ रहा है खामियाजा, विश्वकप जीत के सपनों को लगा बड़ा झटका

World Cup 2023: आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए चोटिल होने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस साल के आखिर में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप से बाहर हो सकते हैं.. विलियमसन चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड लौट गए थे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 6, 2023, 07:18 PM IST
  • स्कैन की रिपोर्ट के बाद कीवी टीम को लगा झटका
  • विश्वकप से पहले फिट होने की कोशिश करेंगे विलियमसन
World Cup 2023: न्यूजीलैंड की टीम को IPL के चलते भरना पड़ रहा है खामियाजा, विश्वकप जीत के सपनों को लगा बड़ा झटका

World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे विश्वकप 2023 से पहले न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. कीवी टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन जो कि भारत में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन में हिस्सा लेने आये थे, अब उन पर वनडे विश्वकप 2023 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

आईपीएल के ओपनिंग मैच में चोटिल हुए थे विलियमसन

केन विलियमसन आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में गुजरात टाइटंस की टीम की ओर से खेलने पहुंचे थे लेकिन पहले ही मैच में फील्डिंग के दौरान कैच पकड़ने की कोशिश में चोटिल हो गये और फिर पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा. विलियमसन चोट का इलाज कराने के लिये वापस देश पहुंच गये हैं लेकिन ताजा रिपोर्ट के अनुसार वो भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्वकप से बाहर हो सकते हैं.

स्कैन की रिपोर्ट के बाद कीवी टीम को लगा झटका

न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद केन विलियमसन ने अपने दांए घुटने का स्कैन कराया था जिसकी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि उन्हें अपने दाएं घुटने का ऑपरेशन करवाना होगा. न्यूजीलैंड क्रिकेट के बयान के अनुसार दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज का अगले तीन सप्ताह के अंदर ऑपरेशन किया जाएगा. विलियमसन ने यह खबर मिलने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट और अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी का आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा,‘पिछले दिनों मुझे बहुत सहयोग मिला और इसके लिए मैं गुजरात टाइटंस का आभार व्यक्त करता हूं. यह स्वाभाविक है कि इस तरह की चोट लगने से मैं निराश हूं लेकिन मेरा ध्यान अभी सर्जरी और उसके बाद फिटनेस हासिल करने पर है.  इसमें कुछ समय लगेगा लेकिन मैं जल्द से जल्द मैदान पर उतरने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करूंगा.’

विश्वकप से पहले फिट होने की कोशिश करेंगे विलियमसन

इस तरह की चोट से उबरने और पूर्ण फिटनेस हासिल करने में काफी समय लग जाता है और इसे देखते हुए विलियमसन का अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्वकप तक पूरी तरह फिट होना असंभव लगता है. विलियमसन ने कहा,‘मैं अगले कुछ महीनों में मुख्य कोच गैरी स्टीड और टीम का कैसे सहयोग कर सकता हूं इस पर ध्यान दे रहा हूं.’

कोच को भी विलियमसन की वापसी लग रही मुश्किल

न्यूजीलैंड के कोच स्टीड को भी लगता है कि विलियमसन का विश्वकप से पहले फिट होना मुश्किल लगता है.

उन्होंने कहा,‘ हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है लेकिन अभी की स्थिति को देखते हुए यह असंभव लगता है. हमारी भावनाएं अभी केन के साथ हैं. यह उनके लिए मुश्किल समय है. यह ऐसी चोट नहीं है जिसकी आप उम्मीद कर रहे थे. यह वास्तव में करारा झटका है.’

इसे भी पढ़ें- LSG vs SRH, Dream 11: किस्मत चमकाने के लिये इन खिलाड़ियों पर लगाए दांव, फैंटेसी एप से जीत सकते हैं करोड़ों

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़