नई दिल्ली: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज के 5वें मैच के लिए भिड़ना है. ये टेस्ट तय करेगा कि सीरीज विजेता कौन है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी सभी की नजरें रहेंगी क्योंकि उन्ही की कप्तानी में टीम इंडिया ने फिछले साल सीरीज खेली थी.
बैट बैलेंस करने में कोहली से बेहतर हैं रूट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को लगता है कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली, 'बैट बैलेंसिंग' के मामले में जो रूट की बराबरी नहीं कर सकते हैं.
लीसेस्टर के ग्रेस रोड मैदान में लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच में बल्लेबाजी करते हुए कोहली का बिना सहारे के अपने बल्ले को सीधा खड़ा करने की कोशिश करने का एक वीडियो वायरल हो गया है.
वायरल हो रहा जो रूट का वीडियो
कुछ दिनों पहले, इंग्लैंड के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें 'जादूगर' की तरह लॉर्डस में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती टेस्ट के दौरान उन्होंने अपने बल्ले को बिना किसी सहारे के खड़ा कर दिया था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खूब चला रूट का बल्ला
इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर और वर्तमान स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर गैरी लाइनकर और जाने-माने पत्रकार-लेखक पियर्स मॉर्गन यह सोचकर हैरान रह गए कि एक बल्ला बिना किसी सहायता के कैसे सीधा खड़ा हो सकता है, पूर्व खिलाड़ी में संकेत दिया गया था कि रूट क्रीज पर रहते हुए जादू कर सकते हैं.
उस मैच में रूट ने नाबाद शतक बनाया, जब इंग्लैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली थी. मैच के दौरान एक टीवी फुटेज में दिखाया गया कि रूट का बल्ला कई सेकेंड तक अपने आप सीधा खड़ा रहा.
जल्द ही यह क्लिप वायरल हो गई, जिससे क्रिकेट प्रशंसक हैरान रह गए. बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल अकाउंट द्वारा ट्विटर पर क्लिप साझा किए जाने के बाद कैप्शन के साथ 'कोई भी जानता है कि रूट ने यह कैसे किया?" टीवी हस्ती पियर्स मॉर्गन ने ट्वीट किया था, "हां, वह बल्ले से जादूगर हैं."हालांकि, बाद में यह पता चला कि रूट के बल्ले में थोड़ा घुमावदार होने के बजाय एक सपाट आधार था, जिसके दम पर बल्ला सीधा खड़ा हो गया था.
गुरुवार को, लीसेस्टर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच के शुरुआती दिन कोहली रूट की तरह ही बल्ले को खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन असफल रहे, जिसके बाद वॉन ने ट्वीट कर कहा, "विराट बैट बैलेंसिंग के मामले में रूट को पीछे नहीं छोड़ सकते है."
ये भी पढ़ें- BCCI के इस फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान, IPL के खिलाफ शिकायत करने की तैयारी
अभ्यास मैच में कोहली ने बनाए 33 रन
भारतीय प्रशंसक वॉन की टिप्पणियों से खुश नहीं थे और उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को यह कहते हुए ट्रोल किया कि एक शीर्ष भारतीय बल्लेबाज के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना उनका कोई मतलब नहीं था, जबकि एक यूजर ने लिखा, "निश्चित रूप से विराट का बल्ला पिच पर स्विंग और स्कोर पर खड़े होने के बजाय पर्याप्त है." कोहली ने भारतीयों की पहली पारी में 60.2 ओवर में घोषित 246/8 के स्कोर में 69 गेंदों में 33 रन बनाए. जवाब में, मेजबानों ने शुक्रवार को दूसरे दिन अब तक 22/2 रन बनाए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
code