नई दिल्लीः USA vs PAK live streaming and Pitch Report: कनाडा बनाम यूएसए मुकाबले से रविवार 2 जून से शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं. टूर्नामेंट का 11वां मैच आज गुरुवार भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से पाकिस्तान और यूएसए के बीच खेला जाएगा. मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा.
पहले मैच में USA ने की थी जीत हासिल
टूर्नामेंट का पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया और यूएसए ने जीत हासिल की थी. रिपोर्ट्स की मानें, तो डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है. टूर्नामेंट के पहले मैच में कनाडा ने यूएसए को 194 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे यूएसए की टीम बहुत ही आसानी से हासिल करने में कामयाब रही थी.
खेल आगे बढ़ने पर बल्लेबाजों को मिलती है मदद
इस पिच पर जैसे- जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है, बल्लेबाजों को मदद मिलनी शुरू हो जाती है. लिहाजा आज के मैच में भी उच्च स्कोर की उम्मीद जताई जा रही है. बात अगर डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम के मौसम की करें, तो मुकाबले के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है. बारिश से मुकाबले में रुकावट नहीं होगी.
डिज्नी+हॉटस्टार होगा लाइव प्रसारण
वहीं, अगर आप इस मुकाबले का लुत्फ अपने मोबाइल पर उठाना चाहते हैं, तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर की जाएगी. इसके अलावा आप इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी देख सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Ind vs Ire: रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को लगी चोट, पिच को लेकर भारतीय कप्तान ने सुनाई खरी-खरी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.