नई दिल्ली: भारत ने नीरज चोपड़ा के गोल्डन थ्रो के साथ टोक्यो ओलंपिक में अपने अभियान का अंत किया. टोक्यो में भारत ने अपने अपने सबसे बड़े दल के साथ शिरकत की थी. ऐसे में भारत का प्रदर्शन भी शानदार रहा और सात पदक जीतकर साल 2012 के छह पदकों वाले प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया. भारत के लिए टोक्यो में पदक जीतने की शुरुआत पहले दिन मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन में रजत पदक के साथ की थी.
मीराबाई चानू के बाद भारत को दूसरा पदक पीवी सिंधू ने बैडमिंटन में दिलाया. सिंधू के लगातार दूसरी बार ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं. इसके बाद भारत के लिए पदकों की हैट्रिक लवलीना बोरगोहेन ने कांस्य पदक पर मुक्का जड़कर पूरी कर दी. इसके बाद चौथा पदक रवि दहिया ने कुश्ती में दम दिखाकर रजत पदक दिलाकर चौका जड़ दिया.
इसके बाद बारी भारतीय हॉकी टीम की थी जिसने 41 साल का सूखा खत्म करके 130 करोड़ लोगों के अंदर एक नई ऊर्जा भर दी. इस ऊर्जा का फायदा उठाकर बजरंग पुनिया ने सेमीफाइनल की हार की भरपाई करके पदकों का छक्का जड़ दिया. इसके कुछ देर बाद ही नीरज चोपड़ा ने स्वर्णिम सफलता के साथ टोक्यो में भारतीय दल के ऐतिहासिक अभियान का अंत कर दिया.
आईए नजर डालते हैं कि भारत के 119 सदस्यीय दल के खिलाड़ियों का कैसा रहा टोक्यो ओलंपिक में प्रदर्शन. 3 साल बाद पेरिस में इनमें से कुछ खिलाड़ी
तीरंदाजी:
दीपिका कुमारी: महिलाओं की रिकर्व: क्वार्टर फाइनल में हार
तरुणदीप राय: पुरुषों की रिकर्व: प्री क्वार्टर फाइनल(1/16)
अतानु दास: पुरुषों की रिकर्व: 35वां स्थान
प्रवीण जाधव: पुरुषों की रिकर्व: 31वां स्थान
अतानु दास, प्रवीण जाधव, तरुणदीप राय: पुरुष रिकर्व टीम इंवेंट
एथलेटिक्स:
केटी इरफान: पुरुषों की 20 किमी पैदलचाल: 51वां स्थान
संदीप कुमार: पुरुषों की 20 किमी पैदलचाल: 23वां स्थान
राहुल रोहिल्ला: पुरुषों की 20 किमी पैदलचाल: 47वां स्थान
गुरप्रीत सिंह: पुरुषों की 50 किमी पैदलचाल: क्रैंप की वजह से नाम वापस लिया
भावना जाट: महिलाओं की 20 किमी पैदलचाल: 32वां स्थान
प्रियंका गोस्वामी: महिलाओं की 20 किमी पैदलचाल: 17वां स्थान
अविनाश साबले: परुषों की 3 हजार मीटर स्टिपल चेज: 7वां स्थान
मुरली श्रीशंकर: पुरुषों की लंबी कूद: 13वां स्थान
एमपी जबीर: पुरुषों की 400मीटर बाधा दौड़: 7वां स्थान
नीरज चोपड़ा: पुरुषों की भालाभेंक स्पर्धा: पहला स्थान(स्वर्ण पदक)
शिवपाल सिंह: पुरुषों की भालाफेंक स्पर्धा: 12वां स्थान
अनुरानी, महिलाओं की भालाफेंक स्पर्धा: 14वां स्थान
तजिंदर पाल सिंह तूर: पुरुषों की गोलाफेंक स्पर्धा: 13वां स्थान
दुतिचंद: महिलाओं की 100 मीटर दौड़: हीट 5-सातवां स्थान
दुतिचंद: महिलाओं की 200 मीटर दौड़: हीट 4-सातवां स्थान
कमलप्रीत कौर: महिलाओं की चक्काफेंक स्पर्धा: छठा स्थान
सीमा पुनिया: महिलाओं की चक्काफेंक स्पर्धा: ग्रुप ए, छठा स्थान
4x400 मिक्स्ड रिले: आठवां स्थान
पुरुषों की 4 गुणा 400 रिले: मोहम्मद अनस याहिया, टॉम नोह निर्मल, राजीव अरोकिया और अमोल जैकब: 3:00:25 मिनट नया एशियाई रिकॉर्ड
बैडमिंटन:
पीवी सिंधू: महिला एकल: सेमीफाइनल में हार: कांस्य पदक
बी साई प्रणीथ: पुरुष एकल: ग्रुप दौर में बाहर
सात्विकसाई राज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी: पुरुष युगल: ग्रुप स्टेज में बाहर
मुक्केबाज़ी:
विकास कृष्ण (पुरुष, 69 किग्रा): पहले दौर में बाहर
लवलीना बोर्गेहन (महिला, 69 किग्रा): कांस्य पदक, सेमीफाइनल में हारीं
आशीष कुमार (पुरुष, 75 किग्रा): पहले दौर में हारे
पूजा रानी (महिला, 75 किग्रा): क्वार्टर फाइनल में हारीं
सतीश कुमार (पुरुष, 91 किग्रा): क्वार्टर फाइनल में हारे
एमसी मैरीकॉम (महिला 51 किग्रा): प्री क्वार्टर फाइनल में हारीं.
अमित पंघाल (पुरुष, 52 किग्रा): प्री क्वार्टर फाइनल में हारे.
मनीष कौशिक (पुरुष, 63 किग्रा): पहले दौर में हारे.
सिमरनजीत कौर (महिला, 60 किग्रा): प्री क्वार्टर फाइनल में हारे.
घुड़सवारी:
फवाद मिर्जा: 20 साल में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय, 23वें स्थान पर रहे.
फेंसिंग(तलवारबाजी)
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज, दूसरे दौर में हारीं(राउंड 32)
गोल्फ:
अनिर्बान लाहिड़ी: 42वें स्थान पर रहे.
उदयन माने: 56 वें स्थान पर रहे.
अदिति अशोक: 4थे स्थान पर रहीं.
दीक्षा डागर: 51वें स्थान पर रहीं.
जिम्नास्टिक:
प्रणति नायक: पहले दौर में बाहर
हॉकी:
पुरुष हॉकी: कांस्य पदक, 41 साल बाद खत्म किया पदक का सूखा.
महिला हॉकी: चौथे पायदान पर रही.
जूडो:
सुशीला देवी: पहले दौर में हारीं.
रोइंग:
अर्जुन जाट और अरविंद सिंह: पांचवें स्थान पर रहे.
सेलिंग:
नेथ्रा कुमानन, लेजर रेडियल: 35वें स्थान पर रहीं.
विष्णु सरवनन, लेजर स्टैंडर्ड: 20वें स्थान पर रहे.
केसी गणपति, 49ईआर: 6वां स्थान
वरुण ठक्कर, 49ईआर: 7वां स्थान
निशानेबाजी:
अंजुम मुदगिल, 10 मीटर महिला एयर राइफल: 18वां स्थान
अपूर्वी चंदेला, 10 मीटर महिला एयर राइफल: 36वां स्थान
दिव्यांश सिंह पंवार, 10 मीटर पुरुषों की एयर राइफल: 12वां स्थान(क्वालीफिकेशन)
दीपक कुमार, 10 मीटर पुरुषों की एयर राइफल: 26वां स्थान, मिक्स्ड 18वां
तेजस्विनी सावंत, 50 मीटर महिला राइफल 3 पोजीशन: 33वां स्थान
संजीव राजपूत, 50 मीटर पुरुष राइफल थ्री पोजीशन: 32वां स्थान,
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, 50 मीटर पुरुषों की राइफल 3 पोजीशन: 21वां स्थान
मनु भाकर, 10 मीटर महिला एयर पिस्टल: 12वां स्थान(क्वालीफिकेशन),
मनु भाकर, 25 मीटर महिला एयर पिस्टल: 15वां स्थान
यशस्विनी सिंह देसवाल, 10 मीटर महिला एयर पिस्टल: 13वां स्थान, मिक्सड 17वां स्थान
सौरभ चौधरी, 10 मीटर पुरुषों की एयर पिस्टल: 7वां स्थान, क्वालिफेकेशन पहला, मिक्स्ड 7वां स्थान
अभिषेक वर्मा, 10 मीटर पुरुषों की एयर पिस्टल: 17वां स्थान(एकल), 17वां स्थान(मिक्स्ड)
राही सरनोबत, 25मी महिला पिस्टल: प्रिसीजन 25वां, रैपिड 32वां
एलावेनिल वलारिवन, 10 मीटर एयर रायफल: 16वां स्थान, मिक्स्ड 12वां स्थान
अंगद वीर सिंह बाजवा, पुरुषों की स्कीट: 18वां स्थान
मैराज अहमद खान, पुरुषों की स्कीट: 25वां स्थान
तैराकी:
साजन प्रकाश, पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल: हीट में दूसरा स्थान, सेमीफाइनल के लिए नहीं कर पाए क्वालीफाई.
साजन प्रकाश, पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई: हीट में चौथा स्थान, सेमीफाइनल के लिए नहीं कर पाए क्वालीफाई.
साजन प्रकाश, पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई: हीट में दूसरा स्थान, सेमीफाइनल के लिए नहीं कर पाए क्वालीफाई.
श्रीहरि नटराज, पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक: तीसरी हीट में पांचवां स्थान, ,सेमीफाइनल के लिए नहीं कर पाए क्वालीफाई.
माना पटेल, महिलाओं की 100 मीटर बैकस्ट्रोक: पहली हीट में दूसरा स्थान, सेमीफाइनल के लिए नहीं कर पाईं क्वालीफाई.
टेबल टेनिस:
शरथ कमल: मिक्स्ड राउंड ऑफ 16 में हार, एकल ग्रुप दौर में बाहर
साथियान ज्ञानशेखरन: दूसरे दौर में बाहर
सुतीर्था मुखर्जी: महिला एकल दूसरे दौर में बाहर
मनिका बत्रा: महिला एकल तीसरे दौर में हारीं, मिक्सड डबल्स राउंड ऑफ 16 में हारीं
टेनिस:
महिला युगल: सानिया मिर्जा-अंकिता रैना: पहले दौर में बाहर
सुमित नांगल: पुरुष एकल, दूसरे दौर में मिली हार.
कुश्ती:
सीमा बिस्ला, महिला फ्रीस्टाइल, 50 किग्रा: प्री-क्वार्टर फाइनल में हारी.
विनेश फोगट, महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा: क्वार्टर फाइनल में हारीं.
अंशु मलिक, महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा: रिपचेज में हारीं.
सोनम मलिक, महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा: क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 2-2 से बराबरी, तकनीकी आधार पर हारीं.
रवि कुमार दहिया, पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 57 किग्रा: रजत पदक, फाइनल में हारे.
बजरंग पुनिया, पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा: कांस्य पदक
दीपक पुनिया, पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा: कांस्य पदक मैच में हारे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.