नई दिल्लीः अगले महीने होने वाले टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे को लेकर टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान हो गया है. इस दौरे पर टीम इंडिया दो टेस्ट मैच और वनडे सीरीज खेलेगी. टेस्ट टीम से बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश यादव को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. वहीं, मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड को जगह मिली है. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की टीम में वापसी हुई है.
वनडे टीम में संजू सैमसन की वापसी
इस दौरे के लिए टीम इंडिया के वनडे टीम की बात करें तो वनडे टीम में विकेटकीपर संजू सैमसन की वापसी हुई है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है, वहीं उप कप्तान हार्दिक पंड्या है. जबकि टेस्ट में अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बनाया गया है. जयदेव उनादकट की वनडे टीम में वापसी हुई है. उमरान मलिक और मुकेश कुमार को भी टीम में जगह दी गई है.
जानिए कब शुरू होगा दौरा
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया पहले दो टेस्ट मैच खेलेगी. पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से आयोजित होगा. वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी, वहीं पांच मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से आयोजित की जाएगी.
भारतीय टेस्ट टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर) और नवदीप सैनी.
भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.