T20 WC 2024 में सुपर-8 टीमों की तस्वीरें हुईं साफ, जानें टीम इंडिया की कब, किससे और कहां होगी टक्कर

T20 World Cup 2024 Super-8 Schedule: अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में लीग मैचों से शुरू हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर अब सुपर-8 पर पहुंच गया है. टूर्नामेंट के चारों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. नेपाल के खिलाफ मिली 21 रनों की जीत के बाद बांग्लादेश टूर्नामेंट के सुपर-8 में क्वालीफाई करने वाली आखिरी टीम बन गई है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 17, 2024, 10:52 AM IST
  • ग्रुप-1 में भारत के अलावा अन्य तीन टीमें शामिल
  • 22 जून को होगा भारत का दूसरा मैच
T20 WC 2024 में सुपर-8 टीमों की तस्वीरें हुईं साफ, जानें टीम इंडिया की कब, किससे और कहां होगी टक्कर

नई दिल्लीः T20 World Cup 2024 Super-8 Schedule: अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में लीग मैचों से शुरू हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर अब सुपर-8 पर पहुंच गया है. टूर्नामेंट के चारों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. नेपाल के खिलाफ मिली 21 रनों की जीत के बाद बांग्लादेश टूर्नामेंट के सुपर-8 में क्वालीफाई करने वाली आखिरी टीम बन गई है. 

8 टीमों ने सुपर-8 में किया है क्वालीफाई 
चारों ग्रुप से मिलाकर कुल 8 टीमों ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया है. यहां इन आठों टीमों को 4-4 के दो ग्रुपों में बांटा जाएगा. सुपर-8 मुकाबले के दोनों ग्रुपों में टॉप 2 की टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के लिए ग्रुप-ए से भारत और अमेरिका ने, ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने, ग्रुप-सी से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने तो ग्रुप-डी से साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश ने क्वालीफाई किया है. 

ग्रुप-1 में भारत के अलावा अन्य तीन टीमें शामिल 
सुपर-8 के ग्रुप-1 में भारत के अलावा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को रखा गया है. वहीं, ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज, अमेरिका, साउथ अफ्रीका और गत चैंपियन इंग्लैंड को रखा गया है. सुपर-8 में भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा. यह मैच बारबाडोस में खेला जाएगा. 

22 जून को होगा भारत का दूसरा मैच 
दूसरा मैच टीम इंडिया 22 जून को एंटीगा में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. वहीं, सुपर-8 में टीम इंडिया अपना आखिरी मैच 24 जून को सेंट लूसिया में खेलेगी. यह मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा. सुपर-8 में टीम इंडिया के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे. 

सुपर-8 का ग्रुप
ग्रुप-1: भारत, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया
ग्रुप-2: वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अमेरिका

सुपर-8 मैचों का शेड्यूल
19 जूनः अमेरिका बनाम साउथ अफ्रीका, रात 8 बजे एंटीगा में
20 जूनः इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, सुबह 6 बजे सेंट लूसिया में
20 जूनः भारत बनाम अफगानिस्तान, रात 8 बजे से बारबाडोस में
21 जूनः ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, सुबह 6 बजे से एंटीगा में

21 जूनः इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, रात 8 बजे से सेंट लूसिया में
22 जूनः अमेरिका बनाम वेस्टइंडीज, सुबह 6 बजे से बारबाडोस में
22 जूनः भारत बनाम बांग्लादेश, रात 8 बजे से एंटीगा में
23 जूनः अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, सुबह 6 बजे से सेंट विंसेंट में

23 जूनः यूएसए बनाम इंग्लैंड, रात 8 बजे से बारबाडोस में
24 जूनः वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, सुबह 6 बजे से एंटीगा में
24 जूनः भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, रात 8 बजे से सेंट लूसिया में
25 जूनः अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, सुबह 6 बजे से सेंट विंसेंट में

पहला सेमीफाइनल मैचः 27 जून को गुयाना में सुबह 6 बजे से 
दूसरा सेमीफाइनल मैचः 27 जून को रात 8 बजे त्रिनिदाद में
फाइनल मुकाबलाः 29 जून को रात 8 बजे से बारबाडोस में

ये भी पढ़ेंः Team India Head Coach: गौतम गंभीर ही होंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच! जानें कब तक हो सकता है ऐलान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़