शाहीन शाह अफरीदी की इस गलती पर बरसा पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज, लगाई जमकर क्लास

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का एक बड़ा बयान सामने आया है. अपने इस बयान में शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को आड़े-हाथों लिया है और जमकर क्लास लगाई है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 23, 2023, 09:24 AM IST
  • 'वर्ल्ड कप जीतना पहली प्राथमिकता होता'
  • 'मर जाता लेकिन गेंदबाजी नहीं छोड़ता'
शाहीन शाह अफरीदी की इस गलती पर बरसा पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज, लगाई जमकर क्लास

नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का एक बड़ा बयान सामने आया है. अपने इस बयान में शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को आड़े-हाथों लिया है और जमकर क्लास लगाई है. 

शोएब अख्तर ने शाहीन शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में चोट के कारण उनका टीम से बाहर हो जाने का फैसला बिल्कुल खराब था. अगर उनकी जगह टीम में मै होता तो कतई चोट से कारण खेल से बाहर नहीं जाता. 

'वर्ल्ड कप जीतना पहली प्राथमिकता होता'
शोएब अख्तर ने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में अगर मैं शाहीन अफरीदी की जगह पर होता तो कभी चोट के कारण खेल से बाहर नहीं जाता. घुटने के दर्द के कारण पूरा ओवर कराने से खुद को कभी नहीं रोकता. घुटने का दर्द तो बाद में भी ठीक हो सकता था लेकिन देश को वर्ल्ड कप जिताना मेरी पहली प्राथमिकता होती. वर्ल्ड कप किसी भी खिलाड़ी के करियर में एक से दो बार आता है और ऐसे मौके पर नहीं चूकता.' 

'मर जाता लेकिन गेंदबाजी नहीं छोड़ता'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं उनकी जगह पर होता तो मैं मर जाता लेकिन गेंदबाजी नहीं छोड़ता. देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा रखते हुए मैं टीम के लिए अपनी पूरी गेंदबाजी करता. मैच के वो 12 मिनट, 12 गेंदें. सच बताऊं तो उन 12 गेंदों में मैं पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्टार बन जाता. मैं नेशनल हीरो बन जाता. मैं एक बॉल करता आकर गिरता मेरा घुटना टूटता, मेरे मुंह से खून निकलता लेकिन मैं फिर भी अपनी गेंदबाजी नहीं छोड़ता. मैं टीम के लिए हर हाल में खड़ा होता.' 

'इंजेक्शन लगवाकर घुटने को सुन्न करवा लेता'
बकौल शोएब अख्तर, 'मैं इंजेक्शन लगवाकर घुटने को सुन्न करवा लेता फिर गेंदबाजी करता लेकिन करता रुकता नहीं. लोग कहते हैं आपका घुटना खत्म हो जाएगा, आप मर जाएंगे. मैं कहता मर जाना बेहतर है लेकिन वर्ल्ड कप हाथ से नहीं जाना चाहिए.' 

फाइनल में 2.1 ओवर ही फेंक पाए थे शाहीन अफरीदी
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को इंग्लैंड की हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान शाहीन शाह अफरीदी अपनी टीम के लिए 2.1 ओवर ही फेंक पाए थे कि तब तक वे घुटने के चोट के कारण पूरे मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाए. 

ये भी पढ़ेंः ICC WTC 2023: भारत से हारने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो जाएगा ऑस्ट्रेलिया, जानें पूरा समीकरण

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़