नई दिल्ली: आयरलैंड के बाद जिम्बाब्वे भी टी20 विश्वकप के सुपर 12 में पहुंच गया है. जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से शिकस्त देकर सुपर 12 के लिए क्वालीफाई किया. इसके साथ ही नेट रनरेट के आधार पर जिम्बाब्वे ने ग्रुप में टॉप किया और उसने सुपर 12 के ग्रुप बी में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत भारत से भी होगी.
ग्रुप में शीर्ष पर रहा जिम्बाब्वे
कप्तान क्रेग एर्विन (58) के शानदार अर्धशतक और सिकंदर राजा (40 और 20 रन पर एक विकेट) के हरफनमौला खेल से जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को ग्रुप बी क्वालीफाइंग मुकाबले में नौ गेंद शेष रहते पांच विकेट से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर-12 में जगह बना ली. जिम्बाब्वे को 133 रन का लक्ष्य मिला था. जिम्बाब्वे ने ग्रुप में टॉप किया और आयरलैंड दूसरे पायदान पर रहा.
आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को किया बाहर
इससे पहले आयरलैंड ने दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप से बाहर किया था. आयरलैंड ने दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप के प्रारंभिक चरण से ही बाहर करके नौ विकेट से जीत के साथ सुपर 12 चरण में जगह बना ली.
सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 48 गेंद में 66 रन बनाये. वेस्टइंडीज के पांच विकेट पर 146 रन के जवाब में आयरलैंड ने 15 गेंद बाकी रहते एक विकेट पर 150 रन बना लिये. स्टर्लिंग ने पहले विकेट के लिये कप्तान एंडी बालबर्नी (37) के साथ 73 रन की साझेदारी की.
ये भी पढ़ें- मोहम्मद नवाज के जोरदार शॉट से घायल हुआ ये पाक बल्लेबाज, पूरी टीम ने शुरू कर दी दुआ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.