नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज (8 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स की टीम से होगा. IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. टीम ने अभी अपने तक दो मैच खेले हैं और इन दोनों मैचों में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली को IPL में अभी अपनी पहली जीत की तलाश है. ऐसे में इस मुकाबले को दिल्ली हर हाल में जीतना चाहेगी.
दबदबा कायम करना चाहेगी राजस्थान रॉयल्स
वहीं, राजस्थान की टीम ने IPL के इस सीजन में अभी तक अपने कुल दो मैच खेले हैं. इनमें राजस्थान को एक मैच में जीत तो दूसरे मैच में हार मिली है. ऐसे में राजस्थान की टीम भी चाहेगी कि वह दिल्ली के खिलाफ इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करे और टूर्नामेंट में दबदबा कायम रखे.
आईपीएल में 22 बार हुआ है आमना-सामना
अगर दोनों टीमों के बीच IPL में हुए अब तक के मुकाबलों की बात करें तो अब तक 22 भिड़ंत हुई हैं. इन मैचों में दोनों टीमों ने 13-13 मैच जीते हैं. ऐसे में आंकड़े के लिहाज से दोनों टीमें बराबरी में नजर आ रही हैं.
राजस्थान की शुरुआत हुई है शानदार
हालांकि, इस मैच में राजस्थान का पलड़ा भारी होने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि टूर्नामेंट में टीम की शुरुआत अच्छी हुई है. राजस्थान ने IPL का आगाज ही जीत के साथ किया है. वहीं, दिल्ली की टीम अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है.
जोस बटलर हो सकते हैं बाहर
इस मैच में राजस्थान के लिए एक बुरी खबर ये आ रही है कि टीम के स्टार ओपनर जोस बटलर इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. दरअसल उनके बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी है. इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि वे आज के मैच से बाहर हो सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11– शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, संजू सैमसन (कप्तान), जो रूट, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11– पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, राइली रूसो, सरफराज खान/मनीष पाण्डेय, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (WK), कुलदीप यादव. अमन खा, एनरिक नॉर्किया, मुकेश कुमार.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.