पीएम मोदी ने टीम इंडिया को फोन कर दी जीत की बधाई, जानें रोहित, विराट और राहुल से क्या कहा?

T20 World Cup 2024 Final: भारत के टी20 विश्व चैंपियन बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के सदस्यों से फोन पर बात की. उन्होंने रोहित शर्मा को बधाई दी. कोहली की भी प्रशंसा की. पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए राहुल द्रविड़ का आभार जताया. पीएम के अलावा क्रिकेट जगत की हस्तियों ने भी टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 30, 2024, 11:15 AM IST
  • प्रधानमंत्री मोदी ने टीम का जताया आभार
  • क्रिकेट जगत ने भी टीम इंडिया को दी बधाई
पीएम मोदी ने टीम इंडिया को फोन कर दी जीत की बधाई, जानें रोहित, विराट और राहुल से क्या कहा?

नई दिल्लीः India vs South Africa Final: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों से फोन पर बात की और उन्हें टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी. अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की. प्रधानमंत्री ने फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की पारी के लिए उनकी भी प्रशंसा की और साथ ही भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की. 

प्रधानमंत्री ने टीम का जताया आभार

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 विश्वकप जीतने के बाद क्रिकेट के इस प्रारूप के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से संन्यास लेने की घोषणा की है. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने फाइनल मुकाबले के अंतिम ओवर के लिए हार्दिक पांड्या तथा बाउंड्री पर डेविड मिलर का कैच पकड़ने के लिए सूर्यकुमार यादव की तारीफ की. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी सराहना की. प्रधानमंत्री ने कोच राहुल द्रविड़ का भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए आभार जताया.

क्रिकेट जगत ने भी टीम इंडिया को दी बधाई

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम की जमकर तारीफें की हैं. धोनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'विश्व कप चैंपियन 2024. मेरी दिल की धड़कनें तेज हो गई थी. शांतिचित्त होकर, आत्मविश्वास बनाये रखकर शानदार प्रदर्शन किया. देश में और दुनिया भर में सभी भारतीयों की ओर से विश्व कप घर लाने की बधाई. जन्मदिन के शानदार उपहार के लिये धन्यवाद.'

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, 'टीम इंडिया को टी20 विश्व चैंपियन बनने पर बधाई. टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ और अपराजेय टीम. पांच ओवर बाकी रहते जो हालात थे, उसके बाद इस तरह का शानदार प्रदर्शन. हर खिलाड़ी बधाई का पात्र है.'

हम चैंपियन हैं, टीम पर गर्व हैः हरभजन सिंह

साल 2011 विश्व कप विजेता रविचंद्रन अश्विन ने कहा, 'हम चैंपियन बन गए.' पूर्व कप्तान और पूर्व कोच अनिल कुंबले ने कहा, 'बधाई टीम इंडिया. शानदार जीत ' पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह, 'ये मेरा इंडिया. हम चैंपियन है. टीम पर गर्व है.' युवराज सिंह ने कहा, 'आखिर तुमने कर दिखाया. हार्दिक पांड्या तुम हीरो हो. जसप्रीत बुमराह एक ओवर में भारत को मैच में लौटाया. रोहित शर्मा के लिये बहुत खुश हूं. दबाव में शानदार कप्तान. कोहली, द्रविड़ और पूरी टीम को बधाई.सूर्या ने क्या कैच लपका.' 

सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'चक दे इंडिया.' सौरव गांगुली ने कहा, 'रोहित शर्मा और टीम को बधाई. क्या शानदार जीत. बुमराह का शानदार प्रदर्शन. विराट, अक्षर , हार्दिक सभी ने अच्छा खेला. राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ को बधाई.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़