नई दिल्लीः Vinesh Phogat Replacement: सेमीफाइनल में विनेश फोगाट से हारने वाली क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज महिलाओं के 50 किग्रा फाइनल में भारतीय पहलवान की जगह लेंगी, क्योंकि विनेश पेरिस ओलंपिक में दूसरे दिन के वेट-इन में विफल रही थीं. इस बात की जानकारी खुद आयोजकों की ओर से बुधवार 7 अगस्त को दी गई है.
ज्यादा वजन होने की वजह से बाहर हुई विनेश फोगाट
विनेश फोगाट को संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रतिस्पर्धा करनी थी, लेकिन उन्हें 50 किलोग्राम वजन की सीमा से कुछ ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया. इस पर आयोजकों ने कहा कि विनेश (भारत) दूसरे दिन के वेट-इन में विफल रही. अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती नियमों के अनुच्छेद 11 के अनुसार, विनेश (भारत) की जगह उस पहलवान को लिया जाएगाम जो सेमीफाइनल में उसके खिलाफ हार गयी थी.
फाइनल में युसनेलिस गुजमैन लोपेज आएंगी नजर
लिहाजा अब युसनेलिस गुजमैन लोपेज फाइनल में विनेश फोगाट की जगह पर नजर आएंगी. फाइनल में युसनेलिस गुजमैन लोपेज का सामना अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से होगा. वहीं, अब ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला जापान की रेपेचेज सुसाकी यूई और यूक्रेन के लिवाच ओक्साना के बीच खेला जाएगा. बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश फोगाट ने गुजमैन को 5-0 से हराया था.
विनेश फोगाट ने रचा था इतिहास
इस जीत के साथ विनेश फोगाट फाइनल में पहुंच गई थीं. इस दौरान फोगाट भारत की ओर से ओलंपिक फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला एथलिट बनी थीं. विनेश फोगाट इस साल अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही थीं.
ये भी पढ़ेंः Paris Olympic: विनेश फोगाट की उम्मीद पर भारी पड़ा 50 ग्राम वजन , जानें वेट को लेकर क्या है कुश्ती का नियम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.