Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को दी पटखनी, 4-2 से हराया

Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे ओलंपिक 2024 के मुकाबलों में भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना ब्रिटेन की टीम से था. इस दौरान भारत ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया. 

Last Updated : Aug 4, 2024, 04:03 PM IST
  • 2 गोल ही कर पाई ब्रिटेन
  • आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे हैं पीआर श्रीजेश
Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को दी पटखनी, 4-2 से हराया

नई दिल्लीः Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे ओलंपिक 2024 के मुकाबलों में भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना ब्रिटेन की टीम से था. इस दौरान भारत ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया. फुल टाइम मैच में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर था. शूटआउट में भारत ने एक के बाद एक लगातार 4 गोल किए. 

2 गोल ही कर पाई ब्रिटेन
वहीं, ब्रिटेन की टीम मजह 2 गोल ही कर पाई. हॉकी में भारतीय टीम के जीत का श्रेय गोलकीपर श्रीजेश को जाता है. श्रीजेश ने टीम के लिए 2 गोल बचाए. बता दें इस खेल में टीम इंडिया सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ उतरी थी. 60 मिनट के इस खेल में 48 मिनट तक भारतीय डिफेंडर अमित रोहिदास बाहर रहे. अमित रोहिदास को रेफरी ने 12वें मिनट में ही रेड कार्ड दे दिया था. 

आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे हैं पीआर श्रीजेश 
बता दें कि ओलंपिक 2024 के क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन के खिलाफ 2 गोल बचाने वाले 36 वर्षीय पीआर श्रीजेश यह अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे हैं. गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कुछ ही दिनों पहले कहा था कि पेरिस ओलंपिक 2024 उनका आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट होगा और वह इसके लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने करियर पर बहुत गर्व है. 

2010 में किया था डेब्यू
गौरतलब है कि कई कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप खेल चुके गोलकीपर श्रीजेश भारत के लिए कुल 328 मैच खेल चुके हैं. साल 2024 में श्रीजेश अपने करियर का चौथा ओलंपिक खेल रहे हैं. साल 2021 में टोक्यो में खेले गए ओलंपिक गेम्स में भारतीय हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल जीती थी. इसमें भी श्रीजेश का अहम योगदान रहा था. साल 2010 में श्रीजेश ने डेब्यू किया था. 

ये भी पढ़ेंः धोनी-रोहित के बल्ले, तो विराट के ग्लव्स की नीलामी क्यों कर रहे हैं केएल राहुल? जानें वजह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़