PAK vs NZ, 1st Test: 17 साल बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची इंग्लैंड की टीम ने 3-0 से जीत हासिल की जिसके बाद अब न्यूजीलैंड की टीम साल 2002 के बाद पहली बार 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची है. करांची के मैदान पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की यह सीरीज पहले ही अपने आप में ऐतिहासिक बन चुकी थी लेकिन मैच के पहले दिन जो हुआ उसने इस मैच को पहले से ज्यादा ऐतिहासिक बना दिया.
20 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर खेलने पहुंची है न्यूजीलैंड
करांची में खेला जाने वाले पहले टेस्ट मैच का पहला दिन कई मामलों में पहला साबित हुआ, जिसमें कीवी विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने कुछ ऐसा कर के दिखाया जो कि पुरुष टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 145 सालों में पहले कभी नहीं देखने को मिला. इतिहास तो साल 2002 के बाद पहली बार खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के टॉस के साथ ही रचा जा चुका था तो वहीं पर पूर्व कप्तान सरफराज अहमद भी 50वें टेस्ट मैच के साथ वापसी करते नजर आये थे.
एजाज पटेल ने स्टंपिंग करा दिलाई पहली सफलता
लेकिन पुरुष क्रिकेट का वो इतिहास इस मैच के पहले सेशन में देखने को मिला. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान टिम साउथी ने पारी के चौथे ही ओवर में एजाज पटेल को गेंदबाजी के लिये बुलाया और उनके इस मूव ने उन्हें काफी मदद भी पहुंचाई जिसके बाद 7 रन पर खेल रहे अब्दुल्ला शफीक को एजाज पटेल ने स्टंप कर वापस पवेलियन भेज दिया. 3 ओवर बाद माइकल ब्रेसवेल ने शान मसूद को टॉम ब्लंडेल के हाथों स्टंप कराकर दूसरा झटका दिया.
145 साल में पहली बार देखने को मिला ये कारनामा
इसका मतलब है कि इस मैच के पहले दो विकेट सिर्फ स्टंपिंग्स के जरिये जो कि पुरुष टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में पहली बार देखने को मिला है. वहीं ओवरऑल की बात करें तो यह कारनामा दूसरी बार हुआ है. इससे पहले यह दुर्लभ घटना ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच 1976 में खेले गये टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला था जिसके पहले दो विकेट स्टंपिंग के जरिये ही आउट हुए थे.
ब्रेसवेल ने इसके कुछ देर बाद इमाम उल हक का भी विकेट चटकाया और कीवी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिला दी. पाकिस्तान की टीम ने महज 110 रन पर अपने 4 विकेट खो दिये थे लेकिन कप्तान बाबर आजम (166) और सरफराज अहमद (86) ने 196 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया. दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट खोकर 317 रन बना लिये हैं.
इसे भी पढ़ें- AUS vs SA,2nd Test: वॉर्नर ने 100वें टेस्ट में शतक जड़ रचा इतिहास, 3 साल का सूखा खत्म कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.