ICC T20 World CUP 2022 – Pakistan PM vs Zimbabwe President: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 8वें टी20 विश्वकप को अगर उलटफेर वाला टूर्नामेंट कहा जाये तो गलत नहीं होगा क्योंकि इस बार कई छोटी टीमों ने हैरान करने का काम किया है. नामिबिया ने ओपनिंग मैच में ही श्रीलंका को हराया, तो वहीं पर वेस्टइंडीज पहले दौर से ही बाहर हो गई, आयरलैंड ने इंग्लैंड को मात दी तो वहीं पर गुरुवार को जिम्बाब्वे की टीम ने भी बड़ा उलटफेर कर दिया.
एक रन से जीती जिम्बाब्वे, पाकिस्तान हारा
जिम्बाब्वे की टीम ने बेहद लो स्कोरिंग मैच में पाकिस्तान की टीम को एक रन से मात दी और इसके चलते पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है. जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 129 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर एक और भिड़ंत देखने को मिली जिसमें जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की जमकर खिंचाई की.
ट्विटर पर भिड़े पीएम और राष्ट्रपति
इस पूरी घटना के बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग भी मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं. जिम्बाब्वे की जीत पर देश के राष्ट्रपति एमरसन डामडुडजो मंगागवा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल का सहारा लेते हुए लिखा कि अगली बार असली मिस्टर बीन को भेजना. जवाब में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने जिम्बाब्वे को बधाई तो दी लेकिन एक बार फिर से तंज मार दिया.
शाहबाज ने कहा,'हमारे पास भले ही असली मिस्टर बीन न हो लेकिन हमारे पास असली क्रिकेटिंग भावना है और हम पाकिस्तानियों के पास वापसी करने की अच्छी आदत है.'
आखिर क्या है मिस्टर बीन मामला
गौरतलब है कि साल 2016 में पाकिस्तानी कॉमेडियन आसिफ मुहम्मद जो कि पाकिस्तान के मिस्टर बीन के नाम से मशहूर हैं उन्होंने हरारे में एक शो किया था जिसमें वो ब्रिटिश एक्टर रोवन एटकिन्सन के कैरेक्टर मिस्टर बीन बनते नजर आये. इस फोटो को शेयर करते हुए एक जिम्बाब्वे फैन ने लिखा कि उन्होंने हमें असली बीन की जगह पाकिस्तान का मिस्टर बीन भेजा था, हमें अपने परिवार के सामने शर्मिंदा होना पड़ा था और इसी का बदला मैच में लिया जाएगा.
जिम्बाब्वे के इस फैन ने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें आसिफ मेनन मिस्टर बीन के गेटअप में नजर आ रहे हैं. यह पूरा मामला बहुत जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसमें दोनों देशों के हाईकमान भी शामिल हो गये.
इसे भी पढ़ें- पी.टी.उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स में संदिग्ध मौत, महिला सहायक कोच का शव लटका मिला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.