Suryakumar Yadav on Virat Kohli bowing Down: भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच बुधवार को खेले गये मैच के बाद हर जगह सिर्फ सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के नाम की चर्चा हो रही है, जिन्होंने ताबड़तोड़ पारियां खेलकर भारत के लिये 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की. जहां सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के खिलाफ केवल 28 गेंदों पर नाबाद 66 रन की धुआंधार पारी खेली तो वहीं पर विराट कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाये.
इसे भी पढ़ें- IND vs HKG: एशिया कप के सबसे बेहतरीन गेंदबाज बने जडेजा, तोड़ा पठान का रिकॉर्ड
कभी घूर के था डराया अब खुद सिर झुकाया
कोहली ने अपनी पारी के दौरान 1 चौका और 2 छक्के लगाये थे लेकिन सूर्यकुमार ने अपनी पारी 6 चौके और 6 छक्के लगाकर उनकी पारी की चमक को फीका कर दिया. सूर्यकुमार की पारी से न सिर्फ फैन्स बल्कि पूर्व कप्तान विराट कोहली भी काफी खुश नजर आये. इसके चलते उन्होंने टोपी उतार झुक कर सैल्यूट किया. उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम में डेब्यू करने से पहले मुंबई और आरसीबी के एक मैच के दौरान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच स्टेयरिंग (घूरने) की प्रतिस्पर्धा देखने को मिली थी जो कि उनके इस जेस्चर के बाद सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गई.
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: एक ओवर में 4 छक्के जड़ सूर्यकुमार यादव ने की हिटमैन की बराबरी, युवराज के खास क्लब में हुए शामिल
दिल छूने वाला था कोहली का जेस्चर
वहीं मैच के बाद जब विराट कोहली के इस जेस्चर को लेकर सूर्यकुमार यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे दिल छूने वाला करार देते हुए बताया कि वो हैरान रह गये थे, क्योंकि कोहली ने सामने सिर झुकाया और बल्कि हैरानी से कहा कि क्या है यह.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘विराट कोहली के हाव भाव दिल छूने वाले थे. मुझे इससे पहले कभी इस तरह का अनुभव नहीं था. मैं हैरान था कि आखिर वह मेरे से आगे क्यों नहीं जा रहे हैं और जब मुझे अहसास हुआ तब मैंने उनसे साथ में चलने के लिए कहा. वह मुझसे कहीं अधिक अनुभवी हैं.’
इसे भी पढ़ें- T20 विश्वकप 2022 के लिये ऑस्ट्रेलिया ने सिंगापुर से चुराया खिलाड़ी, किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान
कोहली के साथ सूर्यकुमार ने की 98 रन की नाबाद साझेदारी
हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ इस मैच में सूर्यकुमार और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन की अटूट साझेदारी की जिससे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
उन्होंने कहा,‘मैंने उनके साथ बल्लेबाजी का भरपूर आनंद लिया. हम इस पर बात कर रहे थे कि आगे की गेंदों में किस तरह का रवैया अपनाना है. वह इतने अनुभवी खिलाड़ी हैं और मैंने बहुत अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं. इसलिए मैच में ऐसे समय में इस तरह के अनुभवी खिलाड़ी का साथ होना काफी महत्व रखता है.’
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: भारत-हॉन्गकॉन्ग मैच के बाद सोशल मीडिया पर छाये ये 10 मीम्स, हंस-हंस कर हो जायेंगे लोट-पोट
कोहली के चलते बल्लेबाजी हुई आसान
पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने पर रोहित शर्मा और केएल राहुल अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए. इसके बाद कोहली और सूर्यकुमार ने जिम्मेदारी बखूबी निभाई. सूर्यकुमार ने केवल 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था. भारत लगातार दूसरी जीत से सुपर चार में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है.
सूर्यकुमार ने कहा,‘परिस्थिति ऐसी थी कि मेरे लिए क्रीज पर उतरते ही आक्रामक बल्लेबाजी करना जरूरी था. विकेट शुरू में थोड़ा धीमा खेल रहा था और मैंने विराट कोहली से बात की. उन्होंने मुझे अपना नैचुरल खेल खेलने की सलाह दी. मेरी रणनीति भी साफ थी और इसलिए मुझे बल्लेबाजी करने में मजा आया.’
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: भारत दौरे से डेविड वॉर्नर हुए बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.