Olympic 2024 में भारत के नाम दूसरा ब्रॉन्ज मेडल, मनु और सरबजोत ने किया धमाका

फ्रांस की मेजबानी में पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक 2024 का आज चौथा दिन है. टूर्नामेंट के चौथे दिन भारत के मनु भाकर और सरबजोत स‍िंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में कमाल कर दिखाया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 30, 2024, 01:40 PM IST
  • मनु ने भारत को दिलाया था पहला मेडल
  • ओलंपिक 2024 में भारत को मिला दूसरा मेडल
Olympic 2024 में भारत के नाम दूसरा ब्रॉन्ज मेडल, मनु और सरबजोत ने किया धमाका

नई दिल्लीः Olympic 2024: फ्रांस की मेजबानी में पेरिस शहर में खेले जा रहे ओलंपिक 2024 का आज मंगलवार 30 जुलाई को चौथा दिन है. टूर्नामेंट के चौथे दिन भारत के मनु भाकर और सरबजोत स‍िंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड प्रतियोगिता में कमाल कर दिखाया है. दोनों प्लेयर ने कोरियाई जोड़ी को हराकर ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज जीत लिया है. इस जीत के साथ भारत के खाते में ओलंपिक 2024 का दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जुड़ चुका है. 

भारत को दिलाया था पहला मेडल 
इससे पहले इसी इवेंट में मनु भाकर ने सिंगल महिला शूटिंग गेम में जीत हासिल की थी और भारत को ओलंपिक 2024 का पहला मेडल दिलाया था. इस दौरान मनु भाकर भारतीय शूटिंग के इतिहास में मेडल जीतने वाली पहली महिला प्लेयर बनी थीं. साथ ही भारत साल 2012 के बाद पहली बार शूटिंग के क्षेत्र में मेडल जीता. 

16-10 से मुकाबला किया अपने नाम 
मनु भाकर और सरबजोत स‍िंह ने यह ब्रॉन्ज मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कोरिया के ओह ये जिन और ली वोनहो को हराकर जीता है. दोनों ने 16-10 से मुकाबले को अपने नाम किया है. ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने आठ राउंड जीते. वहीं कोरियाई जोड़ी सिर्फ पांच राउंड ही जीत सकी. इस जीत के साथ मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. 

पहला राउंड
भारत- 18.8
कोरिया- 20.5

दूसरा राउंड
भारत- 21.2
कोरिया- 19.9

तीसरा राउंड
भारत- 20.8
कोरिया- 19.8

चौथा राउंड
भारत- 20.7
कोरिया- 20.5

पांचवां राउंड
भारत- 20.1
कोरिया- 19.5

छठा राउंड
भारत- 20.2
कोरिया- 20.6

ये भी पढ़ेंः राजेंद्र नगर कैसे बना 'IAS फैक्ट्री'? एक जमाने में यहां रहते थे रिफ्यूजी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़