MI vs SRH: IPL 2023 – आईपीएल के 16वें सीजन का 69वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बीच वानखेड़े के मैदान पर खेला जाएगा, जहां पर एक तरह मुंबई इंडियंस की टीम जीत के साथ 16 अंक हासिल कर प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूत करने उतरेगी तो वहीं पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत के साथ कैंपेन का अंत करना चाहेगी.
मुंबई पर जीत के साथ नेट रन रेट का भी होगा दबाव
मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में नजरें सिर्फ जीत पर नहीं होंगी बल्कि उसे अपने नेट रन रेट पर भी ध्यान देना होगा, तो वहीं पर हैदराबाद की टीम जो कि प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है और उस पर कोई दबाव नहीं होगा. ऐसे में फैन्स को यहां पर एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है और जो फैन्स फैंटेसी एप पर दांव लगाकर इनाम जीतने की कोशिश करते हैं वो इस मैच के दौरान इन खिलाड़ियों पर नजर रख सकते हैं.
जानें कैसा रहेगा वानखेड़े की पिच का मिजाज
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच खेले जाने वाले इस लीग मैच का आयोजन वानखेड़े के मैदान पर होगा जहां की पिच काफी सपाट होती है और बल्लेबाजों को रन स्कोरिंग में मदद करेगी. लेकिन चूंकि यह एक दिन का खेल है, इसलिए पिच थोड़ी सूखी होगी और स्पिनर्स थोड़े ज्यादा दमदार नजर आ सकते हैं.
मैच से जुड़ी सारी जानकारी
मैच: मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, आईपीएल 2023, मैच 68
दिनांक और समय: 21 मई, दोपहर 3:30 बजे
स्थान: वानखेड़े, मुंबई
लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा
मुंबई बनाम हैदराबाद की टॉप फैंटेसी पिक्स
कप्तान- सूर्यकुमार यादव
उप-कप्तान – हेनरिक क्लासेन
विकेटकीपर- इशान किशन
बल्लेबाज- एडेन मार्करम, नेहल वढेरा, हैरी ब्रूक
ऑलराउंडर - ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन
गेंदबाज- पीयूष चावला, भुवनेश्वर कुमार, जेसन बेहरेनडोर्फ
जानें कैसी है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
MI की संभावित प्लेइंग 11: इशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, कैमरुन ग्रीन, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ.
SRH की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, भुवनेश्वर कुमार, मयंक डागर, नीतीश रेड्डी, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन.
इसे भी पढ़ें- GT vs RCB: IPL के आखिरी मैच में जीत की तलाश करेगी आरसीबी, प्लेऑफ के लिए गुजरात की मुश्किल चुनौती
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.