करियर की गाड़ी पटरी पर लाने के लिए सीख रहें है नया शॉट, मयंक अग्रवाल ने खुद किया खुलासा

Mayank Agarwal: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल लंबे समय से भारत की सीमित ओवर क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं और टेस्ट टीम में शुबमन गिल और केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन ने उनकी वापसी मुश्किल कर दी है. ऐसे में उनके करियर की गाड़ी पटरी से डगमगाती नजर आ रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 25, 2022, 03:17 PM IST
  • मयंक अग्रवाल ने बैटिंग में जोड़े हैं 2 नये शॉट
  • बल्लेबाजी में की है कड़ी मेहनत
करियर की गाड़ी पटरी पर लाने के लिए सीख रहें है नया शॉट, मयंक अग्रवाल ने खुद किया खुलासा

Mayank Agarwal: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल लंबे समय से भारत की सीमित ओवर क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं और टेस्ट टीम में शुबमन गिल और केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन ने उनकी वापसी मुश्किल कर दी है. ऐसे में उनके करियर की गाड़ी पटरी से डगमगाती नजर आ रही है. मयंक अग्रवाल ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बात करते हुए खुलासा किया है कि वो अपने करियर की गाड़ी को पटरी पर लाने के लिये बल्लेबाजी में कुछ नये शॉट जोड़ने का अभ्यास कर रहे हैं.

मयंक अग्रवाल ने बैटिंग में जोड़े हैं 2 नये शॉट

मयंक अग्रवाल ने बताया कि सीमित ओवर्स क्रिकेट में अपने करियर की गाड़ी को वापस पटरी पर लाने के लिए उन्होंने अपने खेल में स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट को जोड़ा है और वह इसका उपयोग तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी कर रहे हैं.

मयंक अग्रवाल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत टेस्ट क्रिकेट से की थी लेकिन अब हालात ये हैं कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल भी नहीं किया गया था. वह बाद में चोटिल केएल राहुल की जगह लेने के लिए बर्मिंघम पहुंचे थे. इसके साथ ही वो सीमित ओवर्स प्रारूप में भी रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें- क्या एशिया कप में लौट पायेगी विराट कोहली की फॉर्म, वॉटसन ने की बड़ी भविष्यवाणी

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में वो पंजाब किंग्स की अगुवाई करते हुए 12 मैचों में शिरकत करते नजर आये और इस दौरान केवल 196 रन ही बना सके जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 122.50 रहा. पंजाब किंग्स ने अपने मुख्य कोच अनिल कुंबले से तीन सत्र के बाद नाता तोड़ दिया है लेकिन अग्रवाल के 2023 के सत्र में भी टीम में बने रहने की संभावना है. 

बल्लेबाजी में की है कड़ी मेहनत

अग्रवाल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘ पिछले चार महीनों में मैंने अपनी बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत की है. आप देख सकते हैं कि मैंने गेंद को स्वीप और रिवर्स स्वीप करना शुरू कर दिया है और ऐसा मैं तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी कर रहा हूं. मैंने अपनी बल्लेबाजी के चार पांच क्षेत्रों पर काम किया है जिसका मुझे फायदा मिल रहा है. मुझे बहुत खुशी है कि मैंने जो कड़ी मेहनत की है उसका फल मुझे मिलने लग गया है. महाराजा ट्रॉफी जैसे टी20 टूर्नामेंट में दो शतक लगाकर मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. तब वास्तव में बहुत अच्छा लगता है जब खिलाड़ी आपकी इच्छा अनुसार प्रदर्शन करते हैं. निश्चित तौर पर बड़े स्कोर बनाकर मैं अच्छा महसूस कर रहा कि मैं आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व कर सकता हूं.’

हार नहीं मानने वाले खिलाड़ी हैं मयंक अग्रवाल

अग्रवाल ने भारत की तरफ से अब तक 21 टेस्ट मैच और पांच वनडे मैच खेले हैं लेकिन उनके करियर को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. 

अग्रवाल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के बारे में कहा,‘मैं उन लोगों में शामिल हूं जो हार नहीं मानते. मैं अपनी तरफ से प्रयास जारी रखूंगा और इससे मेरे खेल में भी सुधार होता जाएगा. मुझे जो भी मौके मिलेंगे मुझे उससे खुशी होगी लेकिन आपके सपने कभी मरते नहीं है. यह अपने खेल के हर विभाग में सुधार करने से जुड़ा है.’

इसे भी पढ़ें- एशिया कप में भारत को मात देने के लिये पाकिस्तान ने चली बड़ी चाल, यूएई भेजा ये दिग्गज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़