IND vs AUS: ऐसे बचेगा टेस्ट क्रिकेट का भविष्य, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने निकाला नया तरीका

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को बचाए रखने के पक्ष में एक सुझाव दिया है. मार्क टेलर का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट को अब पांच दिनों के बजाय चार दिनों का कर दिया जाना चाहिए. इससे मैच में कप्तान को साहसिक फैसले लेने में मदद मिलेगी. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Mar 5, 2023, 12:53 PM IST
  • क्रिकेट को समय के हिसाब से बढ़ाना चाहिए आगे
  • इस परिस्थिति में नजर आता है एक शानदार मुकाबला
IND vs AUS: ऐसे बचेगा टेस्ट क्रिकेट का भविष्य, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने निकाला नया तरीका

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को बचाए रखने के पक्ष में एक सुझाव दिया है. मार्क टेलर का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट को अब पांच दिनों के बजाय चार दिनों का कर दिया जाना चाहिए. इससे मैच में कप्तान को साहसिक फैसले लेने में मदद मिलेगी. 

क्रिकेट को समय के हिसाब से बढ़ाना चाहिए आगे
मार्क टेलर ने कहा, 'मेरे हिसाब से क्रिकेट को समय के अनुसार आगे बढ़ाना चाहिए और चार दिवसीय टेस्ट मैच का आयोजन किया जाना चाहिए. इससे क्रिकेट की दुनिया में काफी फर्क पड़ेगा. खिलाड़ी मैचों के बीच में तीन दिनों का ऑफ पसंद करते हैं. इसी वजह से चार दिनों का मैच अच्छा रहेगा.' 

कप्तान लेंगे साहसिक फैसले
उन्होंने आगे कहा, 'आप गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को खेलें, या फिर शुक्रवार से लेकर सोमवार तक खेलें और उसके बाद तीन दिनों का ऑफ और फिर आप दोबारा खेल सकते हैं. मेरे हिसाब से तो यह काफी अच्छा प्रयोग रहेगा और इस दौरान कप्तान भी काफी साहसिक फैसले लेंगे.'

इस परिस्थिति में नजर आता है एक शानदार मुकाबला
मार्क टेलर ने आगे कहा, 'हम नहीं चाहते हैं कि हर एक मैच में 500 रन बने. क्रिकेट का मैच तब काफी अच्छा होता है, जब एक टीम 350 के आस-पास रन बनाए और दूसरी टीम भी उसके आस-पास ही रन बनाए. तब एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है.' 

टेस्ट मैच खत्म होने की है आशंका
बता दें कि मौजूदा समय में लोगों को क्रिकेट का छोट प्रारूप काफी पसंद आ रहा है. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता खत्म हो जाएगी. ऐसे में समय-समय पर कई क्रिकेट विशेषज्ञों के बयान इस मसले पर आते रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS 4th Test: इंदौर की जीत के बाद मजबूत हैं ऑस्ट्रेलिया के हौसले, कंगारू कोच ने बताया आखिरी टेस्ट में जीत का प्लान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़