CWG 2022 Live: मलेशिया के खिलाफ FINAL मैच जारी, भारत की गोल्ड पर नजरें

बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 4 दिन का खेल पूरा हो चुका है और भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार तरीके से आगाज किया है. भारतीय टीम पहले 4 दिन में 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज समेत 9 पदक जीत चुकी है और 5वें दिन उसके पदकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 2, 2022, 11:44 PM IST
CWG 2022 Live: मलेशिया के खिलाफ FINAL मैच जारी, भारत की गोल्ड पर नजरें
Live Blog

Commonwealth Games 2022 Live Day 5: बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 4 दिन का खेल पूरा हो चुका है और भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार तरीके से आगाज किया है. भारतीय टीम पहले 4 दिन में 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज समेत 9 पदक जीत चुकी है और 5वें दिन उसके पदकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा सकती है. कॉमनवेल्थ गेम्स के 5वें दिन एथलेटिक्स के खेलों का भी आगाज हो रहा है जिसमें नीरज चोपड़ा के नहीं होने के बावजूद भारतीय एथलेटिक्स का परचम लहरा सकता है. पांचवे दिन के खेलों की हर अपडेट के लिये यहां जुड़ें-

2 August, 2022

  • 23:43 PM

    Badminton PV Sindhu Gold Medal Match LIVE

    दूसरे सेट में भी पीवी सिंधू की जीत, बैडमिंटन फाइनल में मुकाबला 1-1 से बराबर, अब होगा किदांबी श्रीकांत का मैच

     

  • 23:25 PM

    Badminton Mixed Team Final LIVE:

    पहला सेट जीतीं पीवी सिंधू

     

  • 23:21 PM

    Badminton PV Sindhu Gold Medal Match LIVE

    एक्शन में पीवी सिंधू, मलेशिया की खिलाड़ी से बराबर की टक्कर

     

  • 23:19 PM

    Badminton Mixed Team Gold Medal Match LIVE

    फाइनल में चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकी रेड्डी की हार

     

  • 22:29 PM

    Badminton Mixed Team Gold Medal Match LIVE

    मलेशिया के खिलाफ पहला सेट हारा भारत, फाइनल में चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकी रेड्डी पर देशवासियों की नजरें

     

  • 22:26 PM

    Squash Men's Singles Semi-Final LIVE

    सौरव घोषाल पुरुष स्कवाश से बाहर, सेमीफाइनल में 9-11, 4-11, 1-11 से मिली करारी शिकस्त

  • 22:10 PM

    पीएम मोदी ने दी विकास ठाकुर को बधाई, विकास ने जीता वेटलिफ्टिंग में रजत पदक

     

  • 22:10 PM

    Squash Men's Singles Semi-Final LIVE

    भारत के सौरव घोषाल हार की कगार पर, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पॉल कॉल ने जीते पहले दो सेट

  • 22:08 PM

    Badminton Mixed Team Gold Medal Match LIVE

    भारत और मलेशिया के बीच गोल्ड मैच जारी, भारत की जोरदार शुरुआत

  • 20:24 PM

    Weightlifting Vikas Thakur LIVE:

    वेटलिफ्टिंग में खराब शुरुआत के बाद विकास ठाकुर ने शानदार वापसी की और सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. 

  • 20:22 PM

    Womens Hockey India vs England Live Updates:

    इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम की करारी हार, 1-3 से गंवाया अहम मैच

  • 20:19 PM

    Table Tennis LIVE:

    भारत को गोल्ड मेडल, सिंगापुर को फाइनल में 3-1 से दी मात

  • 20:10 PM

    Weightlifting Vikas Thakur LIVE:

    विकास ठाकुर मेडल जीतने के करीब, सफलतापूर्वक उठाया 187 किलो वजन

  • 20:06 PM

    Table Tennis Final LIVE:

    हरमीत देसाई ने जीता पहला सेट, 11-8 से सिंगापुर के एथलीट को दी मात

  • 19:57 PM

    Womens Hockey India vs England Live Updates:

    इंग्लैंड ने दागा तीसरा गोल, भारतीय महिला टीम 0-3 से पीछे. जीत के करीब बढ़ रही इंग्लैंड की टीम

     

     

  • 19:50 PM

    Table Tennis Final LIVE:

    इतिहास रचने के करीब साथियान, फाइनल मुकाबले में तीसरा सेट जीतकर बनाई 2-1 की बढ़त

  • 19:45 PM

    Womens Hockey India vs England Live Updates:

    इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम 0-2 से पीछे.

  • 19:43 PM

    Commonwealth Games 2022 Live Updates:

    टेबल टेनिस में भारत के साथियान गनाशेकरन दूसरा सेट हार गए. फाइनल मुकाबला अभी 1-1 से बराबरी पर है. तीसरे सेट पर सभी की नजरें हैं. 

  • 19:40 PM

    Weightlifting Vikas Thakur LIVE:

    विकास ठाकुर ने वेटलिफ्टिंग के फाइनल स्नैच अटेम्प्ट में 155 किग्रा वजन उठाया. विकास अभी तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. 

     

  • 18:47 PM

    Table Tennis final LIVE score

    टेबल टेनिस के मिक्स डबल्स के फाइनल में भारत का शानदार प्रदर्शन, पहले दो सेट 13-11, 11-7 से जीता

     

  • 17:56 PM

    Long Jump Live

    भारत के राष्ट्रीय रिकार्डधारक मुरली श्रीशंकर ने मंगलवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों में अपने क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष पर रहकर जबकि और मोहम्मद अनीस याहिया ने आठवां स्थान हासिल करके पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. श्रीशंकर ने ग्रुप ए में अपने पहले प्रयास में ही 8.05 मीटर छलांग लगाकर फाइनल में जगह बनाई. केरल का यह 23 वर्षीय एथलीट भारत की तरफ से पदक के प्रबल दावेदारों में शामिल है.

  • 17:53 PM

    Dutee Chand Athletics Live: 

    दुती चंद 100 मीटर सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सकीं

  • 16:08 PM

    Punam Yadav Weightlifting Live:

    पूनम यादव ने 116 किग्रा वजन उठाने की कोशिश की लेकिन तीनों बार क्लीन एंड जर्क में वे असफल रहीं. एक समय वे सिल्वर मेडल की रेस में थीं लेकिन उनकी कोई भी लिफ्ट सफल न होने की वजह से उनके हाथ से मेडल निकल गया. 

  • 16:01 PM

    Punam Yadav Weightlifting Live:

    पूनम यादव के हाथ लगी निराशा, गोल्ड जीतना दूर नहीं मिलेगा कोई भी मेडल, क्लीन एंड जर्क में एक भी लिफ्ट नहीं कर सकीं. 2018 में गोल्ड जीतने वाली पूनम यादव इस बार पोडियम फिनिश तक नहीं कर सकीं. 

  • 15:48 PM

    Punam Yadav Weightlifting Live:

    116 किलो का भारत नहीं उठा सकीं पूनम यादव, पहला क्लीन एंड जर्क प्रयास रहा असफल 

  • 14:19 PM

    Commonwealth Games 2022 Live: वेटलिफ्टिंग में पूनम यादव का प्रदर्शन जारी, स्नैच राउंड के बाद 98 किग्रा उठाकर दूसरे पायदान पर काबिज

  • 14:04 PM

    Commonwealth Games 2022 India Live: कॉमनवेल्थ गेम्स के बीच भारतीय मिश्रित चार गुणा 400 रिले टीम ने एशियाई जूनियर रिकॉर्ड बनाकर यहां विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. बराथ श्रीधर, प्रिया मोहन, कपिल और रूपल चौधरी की भारतीय चौकड़ी ने सोमवार को हीट नंबर तीन में तीन मिनट 19.62 सेकंड का समय लेकर नया रिकॉर्ड बनाया.

  • 13:03 PM

    Commonwealth Games 2022 India Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारोत्तलक हरजिंदर कौर को राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने पर मंगलवार को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय भारोत्तलकों ने इन खेलों में असाधारण प्रदर्शन किया.

  • 13:02 PM

    CWG Live Updates: जूडो में पदक जीतने पर विजय कुमार यादव को पीएम मोदी ने दी बधाई.

  • 12:47 PM

    CWG Live Updates: जूडो में पदक जीतने पर सुशीला देवी को पीएम मोदी ने दी बधाई.

  • 12:45 PM

    CWG 2022 Live Updates: अनुराग ठाकुर ने हरजिंदर कौर को दी बधाई

  • 12:43 PM

    CWG Live Updates: वेटलिफ्टिंग में पूनम यादव पर रहेगी निगाह

  • 12:42 PM

    Commonwealth Games 2022 India Live: वेटलिफ्टिंग: 
    महिला: 76 किग्रा - पूनम यादव - दोपहर 2 बजे
    87 किग्रा - उषा बन्नौर एनके - रात 11 बजे 
    पुरुष: 96 किग्रा - विकास ठाकुर - शाम 06.30 बजे

     

  • 12:41 PM

    Commonwealth Games 2022 India Live: स्क्वॉश:
    महिला सिंगल्स प्लेट सेमीफाइनल - सुनयना सारा कुरुविला - रात 8.30 बजे 
    पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल - सौरव घोषाल रात 9.15 बजे ----

  • 12:39 PM

    Commonwealth Games 2022 India Live: एथलेटिक्स: 
    पुरुष: लंबी कूद क्वालीफाइंग दौर - एम श्रीशंकर, मोहम्मद अनस याहिया -  दोपहर 2.30 बजे 
    ऊंची कूद क्वालीफाइंग दौर - तेजस्विनी शंकर - 
    रात 12.03 बजे महिला: चक्का फेंक फाइनल - सीमा पूनिया
    नवजीत कौर ढिल्लों - रात 12.52 बजे ----  

     

  • 12:37 PM

    CWG 2022 Live Updates: लॉन बॉल पुरुष: 
    सिंगल स्पर्धा -  पहला दौर - शाम 4.15 बजे) 
    फोर स्पर्धा - पहला दौर - रात 8.45 बजे
    ट्रिपल स्पर्धा - दूसरा दौर- रात 8.45 बजे ----

     

  • 12:36 PM

    Commonwealth Games 2022 Live Day 5: लॉन बॉल महिला:
    फोर स्पर्धा -  स्वर्ण पदक मैच - शाम 4.15 बजे 
    पेयर स्पर्धा - पहला दौर - दोपहर एक बजे
    ट्रिपल स्पर्धा - पहला दौर - दोपहर एक बजे 

     

  • 12:34 PM

    CWG 2022 Live Updates: मुक्केबाजी: 63.5-67 किग्रा (वेल्टरवेट) - प्री-क्वार्टर फाइनल - रोहित टोकस रात 11.45 बजे ----  

  • 12:33 PM

    CWG 2022 Live Updates: जिमनास्टिक पुरुष:

    वॉल्ट फाइनल - सत्यजीत मंडल - शाम 5.30 बजे 
    पैरलेल बार- फाइनल - सैफ तंबोली - शाम 6.35 बजे ----  

  • 12:30 PM

    Commonwealth Games 2022: तैराकी में भी भारत पेश करेगा दावेदारी

    तैराकी पुरुष:

    200 मीटर बैकस्ट्रोक - हीट दो श्रीहरि नटराज -  दोपहर 3.04 बजे  
    1500 मीटर फ्रीस्टाइल - हीट एक - अद्वैत पेज - दोपहर 4.10 बजे   
    1500 मीटर फ्रीस्टाइल - हीट दो - कुशाग्र रावत  - शाम 4.28 बजे ------

  • 12:27 PM

    CWG 2022 Live Updates: कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवे दिन का आगाज महिलाओं के लॉन बॉल पेयर के साथ दोपहर एक बजे से होगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़