KKR vs RR: ‘अभी दो क्वार्टरफाइनल और खेलने हैं’, जीत के बावजूद संजू सैमसन को सता रहा ये डर

KKR vs RR: ईडन गार्डन्स में गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2023 के 56वें मैच में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों में नाबाद 98 रनों की पारी खेलकर सभी को चौंका दिया. जायसवाल ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए महज 13 गेंदों में टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 12, 2023, 08:45 AM IST
  • 208 की स्ट्राइक रेट से जायसवाल ने बनाए रन
  • अभी खेलने हैं दो और क्वार्टरफाइनल
KKR vs RR: ‘अभी दो क्वार्टरफाइनल और खेलने हैं’, जीत के बावजूद संजू सैमसन को सता रहा ये डर

KKR vs RR: ईडन गार्डन्स में गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2023 के 56वें मैच में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों में नाबाद 98 रनों की पारी खेलकर सभी को चौंका दिया. जायसवाल ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए महज 13 गेंदों में टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 9 विकेट से हराया.

208 की स्ट्राइक रेट से जायसवाल ने बनाए रन

जायसवाल ने 208.51 के स्ट्राइक-रेट से 13 चौके और पांच छक्के लगाए. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 13 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 गेंदों पर 121 रनों की अटूट साझेदारी की, जो 29 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाकर आउट हुए. राजस्थान ने 41 गेंद पहले ही केकेआर को धूल चटाई 12 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

अच्छा लगता है दूसरे छोर से कभी-कभी दर्शक बनना

जायसवाल ने जिस तरह की पारी खेली वो न सिर्फ दर्शकों बल्कि उनके टीम के साथी खिलाड़ियों के लिए भी दिल जीतने वाली रही. मैच खत्म होने के बाद जब कप्तान संजू सैमसन से नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े होकर लुत्फ उठाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ की.

वहीं रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा ,‘मुझे कुछ नहीं करना था. बस स्ट्राइक रोटेट करके उसकी बल्लेबाजी देख रहा था. उसे पावरप्ले पसंद है और खुशी है कि उसने इतना शानदार खेला. ’

चहल को अब लीजेंड कहना चाहिए

युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी के बारे में उन्होंने कहा ,‘अब चहल को लीजैंड कहना चाहिये. हम खुशकिस्मत हैं कि वह हमारी टीम में है. उसे बस बिना कुछ कहे गेंद सौंप दो और वह अपेक्षाओं पर खरा उतरता है.’

अभी खेलने हैं दो और क्वार्टरफाइनल

उन्होंने आगे कहा ,‘हमें दो और क्वार्टर फाइनल खेलने हैं . दबाव हमेशा रहता है क्योंकि हर मैच क्वार्टर फाइनल की तरह है . लेकिन टीम का माहौल बहुत अच्छा है और आज जोस बटलर ने जायसवाल के लिये अपना विकेट गंवा दिया. इसी से पता चलता है कि कैसा माहौल है.’

इसे भी पढ़ें- KKR vs RR: बटलर को रन आउट कराने पर क्या बोले संजू सैमसन, कोलकाता की प्लेऑफ उम्मीद खत्म करने के बाद जायसवाल ने खोला राज

ट्रेंडिंग न्यूज़