IPL Auction 2023: 2 करोड़ की बेस प्राइस में शामिल हैं 21 खिलाड़ी, पर एक भी भारतीय नहीं, जानें किस लिस्ट में कौन है शामिल

दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट की टी20 लीग आईपीएल 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं जिसके 16वें सीजन के लिये 714 भारतीय और 277 विदेशी समेत कुल 991 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिये अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 2, 2022, 11:21 AM IST
  • 2 करोड़ की बेस प्राइस में शामिल हैं 21 खिलाड़ी
  • भारत के अलावा 14 देशों से हिस्सा ले रहे हैं खिलाड़ी
IPL Auction 2023: 2 करोड़ की बेस प्राइस में शामिल हैं 21 खिलाड़ी, पर एक भी भारतीय नहीं, जानें किस लिस्ट में कौन है शामिल

IPL Auction 2023: दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट की टी20 लीग आईपीएल 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं जिसके 16वें सीजन के लिये 714 भारतीय और 277 विदेशी समेत कुल 991 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिये अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित किये जाने वाले इस मिनी ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी की है. आईपीएल के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2022 थी जिसमें 185 कैप्ड, 786 अनकैप्ड और सहयोगी देशों के 20 खिलाड़ी शामिल हैं.

2 करोड़ की बेस प्राइस में शामिल हैं 21 खिलाड़ी

नीलामी के लिये जो अधिकतम बेस प्राइस का ब्रैकेट 2 करोड़ रूपये है जिसके लिये 21 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है तो वहीं पर 1.5 करोड़ के ब्रैकेट में 10 प्लेयर्स ने नाम दिया है. एक करोड़ की बेस प्राइस लिस्ट में 24 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है. इसमें मजेदार बात यह है कि 2 करोड़ की बेस प्राइस में शामिल सभी खिलाड़ी विदेशी हैं और इसमें एक भी भारतीय नहीं है.

जानें किस लिस्ट में कौन सा खिलाड़ी है शामिल

2 करोड़ बेस प्राइस की लिस्ट : नाथन कूल्टर-नाइल, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, क्रेग ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, केन विलियमसन, राइली रूसो, रासी वैन डेर डूसन, एंजेलो मैथ्यूज, निकोलस पूरन और जेसन होल्डर.

1.5 करोड़ बेस प्राइस की लिस्ट : सीन एबॉट, राइली मेरेडिथ, झाय रिचर्डसन, एडम जम्पा, शाकिब अल हसन, हैरी ब्रूक, विल जैक्स, डेविड मालन, जेसन रॉय, शेरफेन रदरफोर्ड.

1 करोड़ बेस प्राइस की लिस्ट : मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, मोइसेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय, जो रूट, ल्यूक वुड, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम , डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन, तबरेज शम्सी, कुसल परेरा, रोस्टन चेज़, रखीम कॉर्नवाल, शाई होप, अकील हुसैन, डेविड वीज.

भारत के अलावा 14 देशों से हिस्सा ले रहे हैं खिलाड़ी

बीसीसीआई के अनुसार, खिलाड़ियों को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिसमें कैप्ड इंडियन (19 खिलाड़ी), कैप्ड इंटरनेशनल (166), एसोसिएट (20), अनकैप्ड भारतीय जो पिछले आईपीएल सीजन (91), अनकैप्ड इंटरनेशनल का खिलाड़ी (3), अनकैप्ड इंडियंस (604 खिलाड़ी), अनकैप्ड इंटरनेशनल (88 खिलाड़ी) शामिल हैं.

साथ ही, 277 विदेशी खिलाड़ियों भी अलग-अगल देश से हैं, जिसमें अफगानिस्तान (14), ऑस्ट्रेलिया (57), बांग्लादेश (6), इंग्लैंड (31), आयरलैंड (8), नामीबिया (5), नीदरलैंड (7) ), न्यूजीलैंड (27), स्कॉटलैंड (2), दक्षिण अफ्रीका (52), श्रीलंका (23), संयुक्त अरब अमीरात (6), वेस्टइंडीज (33) और जिम्बाब्वे (6) के खिलाड़ी शामिल हैं.

जानें किस टीम के पर्स में बचा है कितना पैसा

गौरतलब है कि पिछले महीने सभी फ्रैंचाइजियों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी जिसके बाद अगर हर फ्रैंचाइजी को अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी रखने होंगे, तो नीलामी में 87 खिलाड़ी खरीदे जाने के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें से 30 खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.

पिछले महीने, फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची की घोषणा की थी. इसके लिए सनराइजर्स के पास नीलामी के लिए सबसे ज्यादा पैसा (42.25 करोड़ रुपये) है, इसके बाद पंजाब (32.20 करोड़ रुपये), लखनऊ (23.35 करोड़ रुपये), मुंबई (20.55 करोड़ रुपये), चेन्नई (20.45 करोड़ रुपये), दिल्ली (19.45 करोड़ रुपये), गुजरात (19.25 करोड़ रुपये), राजस्थान रॉयल्स (13.2 करोड़ रुपये), आरसीबी (8.75 करोड़ रुपये) और केकेआर (7.05 करोड़ रुपये) के पास हैं.

इसे भी पढ़ें- Ben Stokes Retirement: अगर ऐसा हुआ तो संन्यास से वापस लौट सकते हैं बेन स्टोक्स, खुद किया बड़ा खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़