GT vs SRH, Stats Review: गिल-भुवी की जोड़ी ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार किया ये कारनामा, अहमदाबाद में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

GT vs SRH, Stats Review: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार को खेले गए आईपीएल 2023 के 62वें मैच में शुभमन गिल के पहले शतक के बाद मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा के चार-चार विकेट की मदद से गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 34 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 16, 2023, 08:10 AM IST
  • प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात
  • अहमदाबाद के मैदान पर लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
GT vs SRH, Stats Review: गिल-भुवी की जोड़ी ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार किया ये कारनामा, अहमदाबाद में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

GT vs SRH, Stats Review: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार को खेले गए आईपीएल 2023 के 62वें मैच में शुभमन गिल के पहले शतक के बाद मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा के चार-चार विकेट की मदद से गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 34 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई.

प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात

टाइटंस इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है और एक मैच में जाने के साथ ही अपनी किटी में 18 अंकों के साथ इसके शीर्ष-दो में रहने के आसार हैं, सनराइजर्स को आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है.

गिल-सुदर्शन ने की दमदार बल्लेबाजी

गिल (58 रन पर 101 रन) और बी. साई सुदर्शन (36 रन पर 47 रन) ने 147 रन की साझेदारी के साथ एक बड़े टोटल की नींव रखी, जिसके बाद जीटी ने पहली पारी के अंतिम चरण में बल्ले से गति खो दी. डेथ ओवरों में 188/9 पोस्ट करने के लिए सात विकेट के नुकसान पर सिर्फ 41 रन आए.

शमी-मोहित की गेंदबाजी  से पस्त हुई हैदराबाद

शमी (4-21) ने इसके बाद एसआरएच के शीर्ष क्रम को तोड़ दिया और मोहित (4-24) ने मध्य क्रम में छलांग लगा दी, क्योंकि मेजबान टीम ने एसआरएच को 154/9 तक सीमित करने के लिए हेनरिक क्लासेन (44 रन पर 64) के संघर्षपूर्ण प्रयास को मात दी. प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली यह पहली टीम बनी.

अहमदाबाद में खेले गये इस मैच के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी जिस पर आइये एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि मैच के दौरान किसने क्या रिकॉर्ड बनाया-

147 - शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए 147 रन की सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज की. इससे पहले, रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने लखनऊ के खिलाफ मौजूदा सत्र में अहमदाबाद में 142 रन की साझेदारी की थी.

5/30 - भुवनेश्वर कुमार ने लीग में 5/30 के अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ आईपीएल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. भुवनेश्वर कुमार ने इससे पहले साल 2017 में हैदराबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ 5/19 का अपना बेस्ट प्रदर्शन किया.

1-आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब एक ही पारी के अंदर एक बल्लेबाज का शतक और गेंदबाज का 5 विकेट हॉल देखने को मिला है. इस मैच में जहां गिल ने आईपीएल का अपना पहला शतक लगाया तो वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट हॉल लिया.

547 - शुभमन गिल ने इस सीजन में 13 पारियों में 48.00 की औसत से चार अर्धशतक और एक शतक के साथ 576 रन बनाए हैं.

1000 - शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के लिए 1000 (1059) रन पूरे किए और गुजरात टाइटंस के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने.

101 - शुभमन गिल ने आईपीएल में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया और उनका पिछला उच्चतम स्कोर 96 था जो 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ ब्रॉबोर्न में आया था.

64 - हेनरिक क्लासेन (64) ने आईपीएल में अपना उच्चतम स्कोर दर्ज किया और उनका पिछला उच्चतम स्कोर 53 * था जो मौजूदा सत्र में दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ आया था.

4/21 - मोहम्मद शमी ने लीग में अपने दूसरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े (4/21) दर्ज किए. शमी का आईपीएल का बेस्ट स्पेल 4/11 मौजूदा सत्र में अहमदाबाद में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आया था.

23 - मोहम्मद शमी ने मौजूदा सीजन में 23 विकेट लिए हैं और यह एक सीजन में उनके सबसे अधिक विकेट हैं, एक सीजन में उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड 20 था और यह दो बार (2020 और 2022) में आया था.

4/28 - मोहित शर्मा ने आईपीएल में 4/28 के साथ अपने दूसरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े लिखे और उनका 4/14 का शीर्ष स्पेल 2014 में दुबई (डीएससी) में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आया.

2 - भुवनेश्वर कुमार ने 5/30 लिया और जेम्स फॉल्कनर (2) और जयदेव उनादकट (2) के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

326 - हेनरिक क्लासेन ने इस सीजन में 326 रन बनाए हैं और यह एक आईपीएल सीजन में SRH विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा बनाए गए तीसरे सबसे अधिक रन हैं. जॉनी बेयरस्टो 2019 में 445 के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं.

17- 62वें मैच में तेज गेंदबाजों ने 17 विकेट झटके और यह किसी आईपीएल मैच में तेज गेंदबाजों की ओर से लिया गया अब तक सबसे ज्यादा विकेटों का रिकॉर्ड है. पिछला सर्वश्रेष्ठ 15 था जो 2011 में कोच्चि में कोच्चि टस्कर्स केरल बनाम डेक्कन चार्जर्स के बीच आया था.

एक आईपीएल मैच में तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट

17 -गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2023 में अहमदाबाद

15 - 2011 में कोच्चि में कोच्चि टस्कर्स बनाम डेक्कन चार्जर्स

15 - 2015 में चेन्नई में CSK बनाम RCB

15 - 2019 में हैदराबाद में SRH बनाम DC

15 -2022 में डीवाई पाटिल में KKR बनाम गुजरात टाइटंस

2 - भुवनेश्वर कुमार ने 27 रन बनाए और पांच विकेट चटकाए और रवींद्र जडेजा के साथ आईपीएल इतिहास के किसी मैच में 25+ रन और पांच विकेट हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने.

एक आईपीएल मैच में 25+ रन और पांच विकेट

2012, विजाग में, रवींद्र जडेजा 48 रन और 5/16 बनाम डेक्कन चार्जर्स

2023 में अहमदाबाद में भुवनेश्वर कुमार 27 और 5/30 बनाम गुजरात टाइटंस

इसे भी पढ़ें- GT vs SRH: प्लेऑफ से बाहर होने पर निराश हुए कप्तान मार्करम, बताया इस सीजन कहां हुई हैदराबाद से गलती

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़