नई दिल्लीः Ind vs Eng: विश्व कप मुकाबले में रविवार को लखनऊ में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 100 रन से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. साथ ही भारत अब तक विश्व कप 2023 में अजेय रही है. वहीं मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खरी-खरी बात की.
बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया
रोहित ने स्वीकार किया कि भारतीय बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया और टीम ने लगभग 30 रन कम बनाए. भारत के गेंदबाजों ने हालांकि शानदार प्रदर्शन किया और 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम मोहम्मद शमी (22 रन पर चार विकेट), जसप्रीत बुमराह (32 रन पर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (24 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 34.5 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई.
भारत ने इससे पहले रोहित की 87 रन की पारी के अलावा लोकेश राहुल (39) के साथ उनकी चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी से नौ विकेट पर 229 रन तक बनाए थे. सूर्यकुमार यादव ने भी 49 रन की उम्दा पारी खेली.
मैच में हमने जज्बा दिखायाः रोहित
रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि इस मैच में हमने काफी जज्बा दिखाया. सभी अनुभवी खिलाड़ी सही समय पर जिम्मेदारी से खेले और मैच जिताया. हम जानते थे कि पिच में मदद है और हमारी गेंदबाजी में अनुभव है इसलिए हम एक अच्छे स्कोर तक पहुंचना चाहते थे.'
हम 30 रन पीछे रह गएः कप्तान
भारतीय कप्तान ने कहा, 'हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. पहले पावरप्ले में तीन विकेट खोना आदर्श स्थिति नहीं है. फिर आपको एक लंबी साझेदारी की जरूरत थी जो हमने की लेकिन फिर हमने विकेट खो दिए जिसमें मेरा विकेट भी शामिल था. समग्र तस्वीर को देखते हुए मुझे लगता कि हम 30 रन पीछे रह गए.'
'अनुभव का इस्तेमाल करना चाहिए'
रोहित ने कहा कि तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद साझेदारी बनाना महत्वपूर्ण था और परिस्थिति के अनुसार खेलना था. उन्होंने कहा, 'शुरुआती 10 ओवर के बाद साझेदारी बनाना महत्वपूर्ण था. आपको सिर्फ अपने शॉट ही नहीं बल्कि परिस्थिति के अनुसार भी खेलना होता है. यदि आपके पास अनुभव है तो आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए. नई गेंद का सामना करना थोड़ी चुनौतीपूर्ण था लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया, गेंद नरम होती गई और स्ट्राइक रोटेट करना आसान नहीं था.'
'हमारे पास गेंदबाजी में अच्छा संतुलन है'
टीम की गेंदबाजी के संतुलन के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा, 'हमारे तेज गेंदबाजों ने परिस्थितियों का बहुत अच्छे से फायदा उठाया, स्विंग और मूवमेंट मिल रही थी. मुझे ऐसा लगता है कि हमारे पास गेंदबाजी में अच्छा संतुलन है. कुछ अच्छे स्पिनर और तेज गेंदबाज अपना अनुभव लेकर आ रहे हैं. जब आपके पास ऐसा गेंदबाजी क्रम हो तो यह महत्वपूर्ण है कि बल्लेबाज उन्हें काम करने के लिए कुछ रन दें.'
बटलर बोले- बेहद निराशाजनक
वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि भारत को कम स्कोर पर रोकने के बावजूद आसानी से घुटने टेकने से वे निराश हैं. बटलर ने कहा, 'बेहद निराशजनक. ब्रेक के समय 230 रन का पीछा करते हुए हमारे पास अच्छा मौका था. लेकिन फिर पुरानी कहानी दोहराई गई. बेहद निराशजनक. मैं ओस को लेकर सुनिश्चित नहीं था, मेरे अंदर से आवाज आ रही थी कि हमें लक्ष्य का पीछा करना चाहिए.'
'बल्लेबाजों ने निराश किया'
बटलर ने कहा कि गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया. उन्होंने कहा, 'पावरप्ले में गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की, कुछ मूवमेंट भी मिला. क्षेत्ररक्षण अच्छा था लेकिन जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, हमने उनका समर्थन नहीं किया.'
यह भी पढ़िएः IND vs ENG: मैदान में काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया, जानें वजह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.