IND vs ENG 1st test: पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड हुआ ढेर, भारतीय गेंदबाजों ने ढाया कहर

India vs England first test Day 1 Match Report: भारत ने सीरीज के पहले टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड की टीम को महज 183 रन पर ढेर कर दिया. 

Written by - Navin Chauhan | Last Updated : Aug 4, 2021, 10:24 PM IST
  • टॉस जीतकर इंग्लैंड ने किया था बल्लेबाजी का फैसला.
  • जसप्रीत बुमराह ने लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट.
IND vs ENG 1st test: पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड हुआ ढेर, भारतीय गेंदबाजों ने ढाया कहर

ट्रेंट ब्रिज: भारत के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम महज 183 रन बनाकर ढेर हो गई. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 64 रन कप्तान जो रूट ने बनाए. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 4, मोहम्मद शमी ने 3 विकेट हासिल किए. शार्दुल ठाकुर ने 2 और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट हासिल किया. 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में रोरी बर्न्स के रूप में पहला झटका लगा. बुमराह ने उन्हें पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर एलबीडब्लू कर दिया. वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद डॉम सिब्ले और जैक क्रॉले ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 21 ओवर में मोहम्मद सिराज ने इस साझेदारी को तोड़ दिया. जैक क्रॉले 27 रन बनाकर सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे पंत के हाथों लपके गए. डॉमिनिक सिब्ले और जैक क्राव्ली के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी हुई.

बुमराह और शमी ने ढाया कहर
क्रॉले के आउट होने के बाद डॉम सिब्ले ने कप्तान जो रूट के साथ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 66 के स्कोर पर 18 रन बनाने के बाद मोहम्मद शमी की गेंद पर सिब्ले केएल राहुल के हाथों लपके गए. ये इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका था. सिब्ले 70 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 18 रन बनाए. इसके बाद जो रूट ने एक छोर को संभालते हुए जॉनी बेयरस्टो के साथ पारी आगे बढ़ाई और दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़े. हालांकि, शमी ने बेयरस्टो को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया. बेयरस्टो ने 71 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 29 रन बनाए.

चायकाल के बाद इंग्लैंड ने गंवाए पांच विकेट
बेयर्स्टो के आउट होते ही चायकाल घोषित हो गया. इसके बाद जैसे ही वापसी हुई शमी ने नए बल्लेबाज डेन लॉरेंस को विकेट के पीछे पंत के हाथों लपकावा दिया. लॉरेंस अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इस तरह इंग्लैंड का स्कोर 138 रन पर 5 विकेट हो गया. इसके बाद कुछ देर टीम के कप्तान जो रूट और उपकप्तान जोस बटलर ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन जसप्रीत बुमराह ने बटलर को आउट कर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया. बटलर अपना खाता नहीं खोल पाए. बटलर को आउट होने के कुछ देर बाद शार्दुल ठाकुर ने जो रूट को एलबीडब्लू करके ये तय कर दिया कि मेजबान टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकेगी. रूट ने 64(108) रन बनाए. 

अंत में सैम कुरेन ने एक छोर संभाला लेकिन दूसरे छोर ते विकेट गिरते रहे. कुरेन 27 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं ओली रॉबिनसन, स्टुअर्ट ब्रॉट और जेम्स एंडरसन ने क्रमश: 2,4,1 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के चार बल्लेबाज पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़