नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबास्टन के मैदान पर खेला गया, जहां पर 49 रनों से जीत हासिल कर भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम ने नॉटिंघम में खेले गये पहले मैच में भी जीत हासिल की थी और अब इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने के लिये उसे बस एक और जीत की दरकार है.
भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 121 रन पर सिमट गई और भारत ने 49 रनों से मैच को जीत लिया. जहां पर बल्लेबाजी में रोहित शर्मा-ऋषभ पंत की साझेदारी और जडेजा की मैच बचाऊ पारी ने कमाल दिखाया तो वहीं पर गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार के जादुई स्पेल ने टीम की जीत सुनिश्चित की.
सिर्फ 4.4 ओवर में ही बना डाले 49 रन
हालांकि इस जीत में जिस चीज ने फैन्स का ध्यान सबसे ज्यादा अपनी ओर खींचा है वो है ऋषभ पंत और रोहित शर्मा की साझेदारी. भारतीय टीम के लिये इस मैच में ऋषभ पंत पहली बार ओपनिंग करते नजर आये और महज 4.4 ओवर में ही 49 रन जोड़ डाले. इस दौरान पंत ने मैदान पर कप्तान रोहित से एक ऐसा सवाल पूछा जिसे सुनकर सभी फैन हैरान रह गये. वहीं पर रोहित ने जिस तरह से उसका जवाब दिया उसने सभी को लोट-पोट कर दिया.
रोहित और पंत के बीच की बातचीत स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो पहले ही ओवर का है जिसे इंग्लैंड के लिये डेविड विली फेंकने आये थे. विली जब अपनी तीसरी गेंद फेंकने आये पंत को छोर बदलने में परेशानी हुई क्योंकि विली उनके सामने आ गये थे. विली इससे पहले रोहित शर्मा के भी सामने आये थे.
वायरल हो रहा है पंत-रोहित का यह वीडियो
इस पर पंत रन लेने के बाद कहते हुए सुनाई देते हैं कि ये सामने आ गया यार, सामने आ गया. इसके बाद वो रोहित शर्मा से पूछते हैं कि टक्कर मार दूं क्या? जवाब में कप्तान रोहित कहते हैं कि मार दे और क्या, सोचना कैसा.
#INDvsENG #RishabhPant #RohitSharma Maar de Takkar bhai pic.twitter.com/3L517zHCTA
— Vineet Kumar (@Vineegr8) July 10, 2022
गौरतलब है कि रोहित और पंत ने पारी का आगाज करते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन इंग्लैंड के लिये डेब्यू कर रहे रिचर्ड गीसन के सामने भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया और वो जडेजा के 48 रनों की पारी के चलते 170 तक पहुंचने में कामयाब हो गये. जवाब में भारतीय टीम ने अपने गेंदबाजों के दम पर इंग्लैंड को 121 पर समेट 49 रनों से जीत हासिल कर ली.
इसे भी पढ़ें- Wimbledon 2022: जाबेर को हराकर रिबाकिना ने जीता पहला विंबलडन, 60 साल बाद पहली बार हुआ यह कारनामा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.