IND vs SL,3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच तिरुनतंपुरम के मैदान पर खेला गया जहां पर भारतीय टीम ने वनडे इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की. भारतीय टीम ने विराट कोहली (166*) और शुभमन गिल (116) की शतकीय पारियों के दम पर 390 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम महज 77 रन ही बना सकी.
भारत ने इस मैच को 317 रन से जहां एक ओर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया तो वहीं पर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे विराट कोहली ने भी वनडे करियर का 46वां शतक लगाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. आइये एक नजर इस मैच में विराट कोहली की ओर से बने सभी रिकॉर्ड्स पर डालते हैं-
वनडे इतिहास में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली दूसरे पायदान पर पहुंच गये हैं.
3113 सचिन तेंदुलकर
2387 विराट कोहली *
2383 महेंद्र सिंह धोनी
2265 इंजमाम-उल-हक
2197 सईद अनवर
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं.विराट ने इस मामले में श्रीलंका के महेला जयवर्धने (12,650) को पीछे छोड़ा है.
18426 सचिन तेंदुलकर
14234 कुमार संगकारा
13704 रिकी पोंटिंग
13430 सनथ जयसूर्या
12651 विराट कोहली *
वनडे इतिहास में एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली सबसे आगे निकल गये हैं.
10 विराट कोहली बनाम श्रीलंका *
9 विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज
9 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
8 रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया
8 विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
8 सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका
अपनी घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी विराट कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है.
भारत में 21 विराट कोहली (101 पारी)*
भारत में 20 सचिन तेंदुलकर (160)
14 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका में (69)
ऑस्ट्रेलिया में 14 रिकी पोंटिंग (151)
विराट कोहली ने वनडे इतिहास का अपना दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाया.
183 बनाम पाकिस्तान मीरपुर 2012
166 * बनाम श्रीलंका त्रिवेंद्रम 2023 *
160 * बनाम साउथ अफ्रीका केप टाउन 2018
157 * बनाम वेस्टइंडीज विजाग 2018
154 * बनाम न्यूजीलैंड मोहाली 2016
वनडे इतिहास में सबसे बड़ी जीत (रनों से)
317 भारत बनाम श्रीलंका त्रिवेंद्रम 2023 *
290 न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड एबरडीन 2008
275 ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान पर्थ 2015
272 साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे बेनोनी 2010
258 साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका पार्ल 2012
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: अश्विन के खिलाफ तैयार है मार्नस लाबुशेन का प्लान, टेस्ट सीरीज से पहले खुद किया खुलासा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.