VIDEO: कानपुर टेस्ट में बवाल! बांग्लादेशी फैंस से मारपीट, अस्पताल ले जाना पड़ा

Ind vs Ban 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश के एक क्रिकेट प्रशंसक को कथित तौर पर दर्शक दीर्घा में परेशान किया गया, जिसके बाद चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया.  इस घटना के कारण के बारे में हालांकि अभी कोई स्पष्टता नहीं है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 27, 2024, 03:05 PM IST
  • दर्द से कराह रहा था सुपर फैन रॉबी
  • कानपुर में खेला जा रहा है दूसरा टेस्ट
VIDEO: कानपुर टेस्ट में बवाल! बांग्लादेशी फैंस से मारपीट, अस्पताल ले जाना पड़ा

नई दिल्लीः Ind vs Ban 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश के एक क्रिकेट प्रशंसक को कथित तौर पर दर्शक दीर्घा में परेशान किया गया, जिसके बाद चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया.  इस घटना के कारण के बारे में हालांकि अभी कोई स्पष्टता नहीं है. 

दर्द से कराह रहा था सुपर फैन रॉबी

यह प्रशंसक खुद को ‘सुपर फैन रॉबी’ बता रहा था. वह इस घटना के समय बाघ की पोशाक पहने हुए था और स्टैंड सी में बैठा था. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा कि रॉबी घटनाओं का सटीक क्रम नहीं बता सका लेकिन वह दर्द से परेशानी में था. 

क्या पेट में मुक्का मारा गया?

मीडिया से बातचीत के दौरान उसने संकेत दिया कि झगड़े के दौरान उसे पेट में मुक्का मारा गया था. अधिकारी ने कहा, 'वह जब स्टैंड से बाहर आया तब दर्द से कराह रहा था. वह अचेत होने लगा था. उसे बैठने के लिए कुर्सी दी गई लेकिन वह गिर गया.' स्टेडियम में मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रशंसक को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गई और उसके लिए एम्बुलेंस बुलाई गई. 

 

उन्होंने कहा, 'हमें नहीं पता कि उसे किसी ने मारा था या नहीं. प्रशंसकों पर नजर रखने के लिए उस स्टैंड में एक कांस्टेबल है. हम समझ नहीं पाए कि वह क्या कह रहा था. शायद वह दर्द में था.' अधिकारी ने कहा, 'एम्बुलेंस को आने में कुछ समय लग रहा था इसलिए स्टेडियम की मेडिकल टीम उसे नजदीकी सुविधा केंद्र में ले गई.'

बारिश की वजह से पहले दिन का खेल खत्म

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बारिश की वजह से पहले दिन का खेल खत्म कर दिया गया है. बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन है. भारत की ओर से आकाशदीप ने दो विकेट लिए और अश्विन ने एक विकेट लिया.

यह भी पढ़िएः धोनी के साथी ने बीच में छोड़ दी चेन्नई सुपरकिंग्स, कहां से मिला था ऑफर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़