नई दिल्लीः केएल राहुल को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि बल्लेबाज एक शतक करने के तुरंत बाद आउट ऑफ फॉर्म हो जाते हैं. 30 वर्षीय बल्लेबाज का 45 टेस्ट के बाद 34.08 का औसत है. साथ ही साथ उनकी लगातार असफलता ने आलोचकों को टीम में उनकी स्थिति पर सवाल उठाने को मजबूर किया है.
उन्होंने कहा, केएल राहुल एक अगल खिलाड़ी हैं क्योंकि, पिछले 5 वर्षों में, मैंने देखा है कि वह शतक बनाते हैं और तुरंत आउट ऑफ फॉर्म हो जाते हैं. क्या आपने ऐसा बल्लेबाज देखा है?
जानिए क्या बोले मांजरेकर
मांजरेकर ने बताया, दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था. भारत के लिए अगले 5 टेस्ट मैच खेले, उनका औसत 15 था. यह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसने 45 टेस्ट मैच खेले हैं और औसत 34 है. खराब फॉर्म के बावजूद, राहुल को दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए शुभमन गिल की जगह भारतीय प्लेइंग इलेवन में चुना गया है.
इस बल्लेबाज को बताया विकल्प
मांजरेकर ने कहा, शुभमन गिल इंतजार कर रहे हैं. निश्चित रूप से टीम में केएल राहुल की क्लास होने का एक मजबूत तर्क है, लेकिन किसी ऐसे खिलाड़ी को खेलने का हक भी है जो फॉर्म में है. मांजरेकर ने कहा, कोई खिलाड़ी जिसने 45 टेस्ट खेले हैं और अभी भी 34 का औसत है, वह आपको एक अगल ही दृश्य दिखाता है.
बता दें कि इससे पहले वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल पर सवाल उठाते हुए कहा था कि टीम इंडिया के सेलेक्शन में पक्षपात होता है.उन्होंने कहा कि जिस तरह का प्रदर्शन केएल राहुल का है उनका टीम इंडिया में कोई स्थान नहीं बनता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.