IND vs AUS, 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच एक मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है, जिससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को खराब दौर से बाहर निकलने के लिये मदद देने का वादा किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार मैथ्यू हेडेन ने ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंटे को मैसेज किया है और साफ किया है कि वो मौजूदा सीरीज में बल्लेबाजों को खेलने में आ रही परेशानी को दूर करने के लिये तैयार हैं.
अब तक 32 विकेट चटका चुके हैं स्पिनर्स
हालांकि वो ऐसा तभी करेंगे जब इसके लिये उन्हें कहा जाएगा. उल्लेखनीय है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में भारतीय स्पिनर्स ने कंगारु बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. पहले दो टेस्ट मैचों के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 बार ऑल आउट हुई है और 40 में से 32 विकेट सिर्फ स्पिनर्स के खाते में आये हैं.
सीरीज के प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए मैथ्यू हेडेन ने कहा कि वह भारतीय स्पिनरों के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की मदद करने के लिए खुशी-खुशी अपना हाथ आगे बढ़ाएंगे और वह इसके लिए कुछ नहीं लेंगे.
अगर टीम ने मांगी मदद तो जरूर सिखाउंगा
‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से बात करते हुए हेडेन ने कहा, ‘शत प्रतिशत, दिन या रात, किसी भी समय. मुझे जब भी कुछ भी करने के लिए कहा जाता है तो मैं हमेशा किसी भी समय उसके लिए हां कहता हूं.’
क्लार्क ने दिया था पूर्व खिलाड़ियों के अनुभव का इस्तेमाल करने का सुझाव
पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने मेहमान टीम प्रबंधन से हेडेन की विशेषज्ञता का उपयोग करने के लिए कहा है जिन्होंने स्टीव वॉ के नेतृत्व में 2001 के एतिहासिक दौरे पर 110 की औसत से रन बनाए थे और 2004 में श्रृंखला जीतने वाली एडम गिलक्रिस्ट के नेतृत्व वाली टीम का भी हिस्सा थे. गिलक्रिस्ट की अगुआई वाली टीम 1969 के बाद भारत में श्रृंखला जीतने वाली एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई टीम थी. हेडेन ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ समय बिताने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कोई पैसा नहीं लेंगे लेकिन चाहते हैं कि संचालन संस्था मौजूदा खिलाड़ियों को पिछली पीढ़ी के साथ जोड़े.
उन्होंने कहा, ‘आप उन्हें (पूर्व खिलाड़ियों को) अलग नहीं कर सकते. यदि आप शीर्ष खिलाड़ी चाहते हैं तो आप कम से कम उनका सम्मान तो कर ही सकते हैं. यदि आप सीए की भूमिका में हैं तो एक व्यवस्था होनी चाहिए, हम कैसे हमारे खिलाड़ियों में बौद्धिक संपदा लाएंगे? यही कुंजी है.’
पोंटिंग के चलते अय्यर को हुआ फायदा
उन्होंने भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के रिकी पोंटिंग के साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स में एक साथ रहने के दौरान करीबी रिश्ते और इंग्लैंड की टी20 विश्व कप जीत में मैथ्यू मॉट की भूमिका को उजागर करते हुए बताया कि कैसे अन्य देश ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग प्रतिभा का उपयोग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि अगर खिलाड़ी मौजूदा कोचिंग स्टाफ के साथ हेडेन को जोड़ना चाहते हैं तो वह इसके लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा, ‘अगर मैथ्यू व्यक्तिगत खिलाड़ियों को फायदा पहुंचा सकता है तो मुझे यकीन है कि वे व्यक्तिगत खिलाड़ी निश्चित रूप से उसके साथ बातचीत में शामिल होंगे.’
हेडेन की आलोचना पर कोच ने लिये थे मजे
मैकडोनाल्ड ने भारत में श्रृंखला के लिए टीम की तैयारी का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने श्रृंखला से पहले जो तैयारी की उसे वे नहीं बदलते. टीम द्वारा स्वीप शॉट के अत्यधिक प्रयोग की आलोचना के लिए कोच ने हेडेन को मजाकिया जवाब भी दिया.
हेडेन ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी बात साबित करने के लिए स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में झाड़ू का इस्तेमाल किया था. मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘क्या वह स्वीप करने में भी सफल रहा?’
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS, 3rd Test: तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, अब सीरीज से बाहर हुआ ये दिग्गज ओपनर
iframe width="100%" height="350" src=https://zeenews.india.com/hindi/zee-hindustan/video/cracks-appeared-on-b... frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.