नई दिल्लीः ICC WTC 2023: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार हारना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, दूसरे मैच में भी कंगारू टीम को 6 विकेट से हार मिली.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा भारत
सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से खेला जाएगा, तो चौथा 9 मार्च से, ऐसे में अगर टीम इंडिया सीरीज को 4-0 से या 3-0 से अपने नाम करने में कामयाब हो जाती है, तो वह सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी.
कंगारू टीम को पहुंचेगा भारी नुकसान
वहीं, इससे कंगारू टीम को काफी नुकसान पहुंचेगा. बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार मिल रही हार ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से दूर ले जा रही है. मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 66.67 जीत प्रतिशत और 136 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. भारत इस लिस्ट में 64.06 जीत प्रतिशत और 123 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. वहीं, इस टेबल में 53.33 जीत प्रतिशत और 64 पॉइंट्स के साथ श्रीलंका तीसरे नंबर पर मौजूद है.
ऐसे कटेगा ऑस्ट्रेलिया का पत्ता
ऐसे में अगर कंगारू टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी के दोनों मैच हार जाती है और श्रीलंका की टीम 9 मार्च से 21 मार्च के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दोनों टेस्ट मैच जीत जाती है तो 7 जून से लंदन में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से ऑस्ट्रेलिया का पत्ता कट जाएगा.
क्या है पूरा समीकरण?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अगर कंगारू टीम को 4-0 से हार मिलती है तो उन्हें श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैचों के नतीजों पर निर्भर होना पड़ेगा. क्योंकि भारत के हाथों 4-0 से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 59.6 रह जाएगा.
वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट जीतने के बाद श्रीलंका का जीत प्रतिशत 61.11 हो जाएगा और बेहतर जीत प्रतिशत के कारण श्रीलंका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहुंचने का हकदार हो जाएगा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज करने के बाद भारत का जीत प्रतिशत 67.43 हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः केएल राहुल को मिला इस दिग्गज का साथ, समर्थकों से की ये खास अपील
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.