IND vs NZ: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को कैसे हराएगी टीम इंडिया, इस दिग्गज ने बताया प्लान

कार्तिक ने कहा, ''रोहित शर्मा टूर्नामेंट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वे न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 14, 2023, 02:59 PM IST
  • जानिए क्या बोले दिनेश कार्तिक
  • रोहित को बताया तुरुप का इक्का
IND vs NZ: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को कैसे हराएगी टीम इंडिया, इस दिग्गज ने बताया प्लान

नई दिल्लीः कल यानी कि 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस नॉकआउट मैच के लिए हर ओर चर्चा जोरों पर हैं. 4 साल पहले वनडे विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही भारत को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब भारत के पास हिसाब बराबर करने का मौका है. भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया को लेकर प्रतिक्रिया दी है. कार्तिक का मानना है कि रोहित शर्मा भूमिका काफी अहम होगी.

जानिए क्या बोले दिनेश कार्तिक
2019 के सेमीफाइनल में कार्तिक टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि रोहित होम ग्राउंड पर मैच खेलेंगे. कार्तिक ने कहा, ''रोहित शर्मा टूर्नामेंट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वे न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे. अगर रोहित का बल्ला चल गया तो टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जीत लगभग पक्की है. टूर्नामेंट अभी तक अच्छा गया है. लेकिन अब नॉकआउट मुकाबला होगा. इसका अलग तरह का दबाव होगा. हम सभी ने देखा है कि भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है.'' मुंबई का स्टेडियम सेमीफाइनल के भरा होगा.

अच्छी लय में रोहित शर्मा
रोहित ने इस बार टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अभी तक खेले 9 मैचों में 503 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक भी लगाया है. लिहाजा रोहित का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन काफी अहम होगा. रोहित के साथ-साथ विराट कोहली ने भी अच्छा परफॉर्म किया है. कोहली ने 9 मैचों में 594 रन बनाए हैं. उन्होंने दो शतक लगाए हैं. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में 95 रन बनाए थे.

बता दें कि इस बार भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं. बुमराह ने 9 मैचों में 17 विकेट झटके हैं. रवींद्र जडेजा ने भी अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने 9 मैचों में 16 विकेट हासिल किए हैं. मोहम्मद शमी ने 5 मैचों में 16 विकेट लिए हैं. ये तीनों ही गेंदबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़